राजस्थान क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुने गए आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने आज कहा कि चुनाव जीतना भारतीय क्रिकेट बोर्ड में वापसी की तरफ पहला कदम है। सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त पर्यवेक्षक ने बहु प्रतीक्षित चुनावों के परिणामों की घोषणा की। इसके बाद मोदी ने कहा कि यह बड़ी जीत है। तब से चार साल हो गये हैं जब से मैं आरसीए में बिगड़ती व्यवस्था के लिये पिछले क्रिकेट अधिकारियों के साथ जूझता रहा। मोदी से पूछा गया कि क्या यह जीत बीसीसीआई में वापसी का उनका रास्ता साफ करेगी, उन्होंने कहा कि मैं इसका खंडन नहीं कर रहा हूं। हमें क्रिकेट का साफ सुथरा बनाना है और उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिये न्यायमूर्ति मुदगल पैनल की नियुक्ति करके इसमें मदद की है।
निर्वासन की जिंदगी जी रहे मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य आरसीए के कामकाज में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि आरसीए अध्यक्ष के मेरे पिछले कार्यकाल के दौरान हमने इसके प्रमुख राज्य संघ बना दिया था। हमने अत्याधुनिक अकादमी बनायी, एक अच्छे स्टेडियम का निर्माण किया और हमारी योजना एक नये स्टेडियम को बनाने की थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद अकादमी नहीं चल पाए। चयन प्रक्रिया (प्रथम श्रेणी और आयु वर्ग की टीमों) में भेदभाव होने लगा और राजस्थान में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां बेहद कम हो गई। मेरे जाने के बाद प्रशासन राजनीतिक हो गया। सीपी जोशी के कार्यकाल में आरसीए में कुछ भी अच्छा काम नहीं हुआ।