वाराणसी प्रशासन ने नरेंद्र मोदी को गुरुवार को शहर में रैली की इजाजत नहीं दी है, लेकिन ग्रामीण इलाके में होने वाली रैली को मंजूरी दे दी गई है। प्रशासन का कहना है कि मोदी गंगा आरती कर सकते हैं। बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए इस फैसले को आश्चर्यजनक और अस्वीकार्य बताया है।
वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है। मोदी के खिलाफ यहां आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय चुनाव मैदान में हैं। मोदी गुरुवार को यहां दो रैलियों को संबोधित करने वाले थे। साथ ही वह शहर में एक रोडशो भी करने वाले थे।