बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म ‘क्वीन’ का रिमेक बनाया जाएगा। विकास बहल के निर्देशन में बनी क्वीन में कंगना के अपने निभाए किरदार रानी के जरिए सब को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान और रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने ‘क्वीन’ में कंगना के काम की प्रशंसा की थी। अब ‘क्वीन’ का रिमेक तेलुगु, तमिल और चीनी भाषा में भी बनाया जाने वाला है।
विकास बहल ने कहा कि दुनिया के हर कोने में एक रानी है इसलिए इस कहानी को देखने वाले हर जगह मिल जाएंगे। यह यूनिवर्सल कहानी है। जब कुछ निर्माताओं ने हमेशा संपर्क किया तो हमने उन्हें हां कह दी। विकास बहल ने कहा कि यह अच्छी बात है कि क्वीन को दूसरी भाषाओं से इस तरह का रिसपॉन्स मिल रहा है। मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यही है कि इसे नए दर्शक भी देखेंगे।