आईटी शेयरों के टूटने की वजह से बाजार में गिरावट गहराई है और बाजार 0.5 फीसदी लुढ़के हैं। सेंसेक्स 140 अंक से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी भी 6675 के नीचे पहुंचा। अभी बाजार निचले स्तरों से थोड़ा संभले हैं। दोपहर 12:43 बजे, सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 22402 और निफ्टी 35 अंक गिरकर 6681 के स्तर पर हैं। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.4-0.2 फीसदी की मजबूती है।
आईटी और तकनीकी शेयर 2 फीसगी टूटे हैं। मेटल शेयर भी गिरे हैं। ऑटो और रियल्टी शेयरों पर हल्का दबाव है। वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1.7 फीसदी चढ़े हैं। हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.6-0.3 फीसदी की मजबूती है। बैंक और एफएमसीजी शेयरों में मामूली बढ़त है।
यूबीएस ने इंफोसिस की रेटिंग घटाकर बिकवाली की है और लक्ष्य 2750 रुपये किया है। इंफोसिस 3 फीसदी लुढ़का है। विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, अंबुजा सीमेंट्स, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, टीसीएस, एसीसी, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज 3-1 फीसदी टूटे हैं।
दिग्गजों में बीपीसीएल, एनटीपीसी, सन फार्मा, लुपिन, आईडीएफसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक 2.5-0.75 फीसदी मजबूत हैं। वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में सिंडिकेट बैंक का मुनाफा 31 फीसदी घटकर 409 करोड़ रुपये रहा। सिंडिकेट बैंक 3.5 फीसदी टूटा है।
यूरोपीय बाजारों ने आज कमजोरी के साथ शुरुआत की है। सीएसी करीब 0.5 फीसदी गिरा है। एफटीएसई और डीएएक्स में भी कमजोरी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आज बढ़त है। कारोबार के दौरान रुपया 60 के नीचे भी पहुंचा। फिलहाल रुपया 60.02 के स्तर पर है।