Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (07 मई)

$
0
0
प्रदेश में बंपर मतदान जारी,सत्ता के खिलाफ रूझान

uttrakhand vote
देहरादून, 7 मई, (राजेन्द्र जोशी)। राज्य में पांच सीटों के लिए मतदान प्रक्र्रिया जारी है। शांतिपूर्ण ढंग से जारी मतदान प्रक्रिया में बंपर मतदान की सूचना लगातार मिल रही है। अभी तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार हरिद्वार मतदान प्रतिशत में सबसे आगे है वहां तीन बजे तक 42 फीसदी से अधिक मतदान होने की सूचना है। यहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत की धर्म पत्नी श्रीमती रेणुका रावत कांग्रेस की उम्मीदवार है जबकि उनको कड़ी टक्कर दे रहे है भाजपा के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक। दूसरे नंबर पर नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट है जहां दोपहर तीन बजे तक 35 फीसदी से अधिक मतदान होने की सूचना है यहां भी मुख्य मुकाबला बीजेपी के भगत सिंह कोश्यारी और कांग्रेस के केसी सिंह बाबा के बीच दिख रहा है। तीसरे नंबर पर पौड़ी गढ़वाल सीट है जहां पर दोपहर तीन बजे तक 36 फीसदी के लगभग मतदान हो चुका था। यहां मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार बीसी खंडूड़ी और कांग्रेस उम्मीदवार व वर्तमान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत के बीच है। चैथे नंबर पर टिहरी लोकसभा है जहां दोपहर 3 बजे तक 33 फीसदी से अधिक वोड पड़ने की खबर है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह और कांग्रेस के साकेत बहुगुणा के बीच है। पांचवे नंबर पर अल्मोड़ा लोकसभा सीट है जहां मतदान प्रतिशत दोपहर तीन बजे तक सबसे कम 22.05 फीसदी था लेकिन तीन बजे के बाद वहां बूथो पर मतदाताओं की संख्या बढ़ने के समाचार मिले है। इसलिए संभावना है कि वहां भी मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। अलग अलग क्षेत्रों से मिली सूचना के अनुसार मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है जिससे बंपर वोटिंग हो रही है। अभी तक प्राप्त रूझान मतदाताओं के केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ होने के संकेत दे रहे है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार पर्वतीय अंचलों में मतदान प्रतिशत में जिस तरह की कमी देखी जा रही है वह कांग्रेस के लिए चिंता का सबब हो सकती है क्योंकि माना जाता है कि पहाड़ों में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है जबकि मैदानी क्षेत्रों में भाजपा की पकड़ है। लेकिन आज हो रहे मतदान में पहाड़ो में अपेक्षाकृत कम मतदान के संकेत कांग्रेस को परेशान किए हुए है। दूसरी तरफ भाजपा के लोग मैदानी क्षेत्रों में हो रहे मतदान को लेकर खासे उत्साहित देखे जा रहे है। बहरहाल ओवर आॅल मतदान प्रतिशत शाम 6 बजे के बाद मतदान का समय समाप्त होने के बाद सामने आएगा जिससे एक सटीक अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस महासमर में किस दल की तरफ मतदाताओं का रूझान ज्यादा है। 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड मिशाल कायम करने ओर,लगातार बढता़ रहा मतदान प्रतिशत

देहरादून,7 मई, (राजेन्द्र जोशी)। पहाड़ी और दुर्गम  राज्य के तौर पर अपनी पहचान रखने वाला उत्तराखंड लोकतंत्र में मिशाल कायम करने की ओर अग्रसर है। राज्य को  केदारनाथ जैसी प्राकृतिक आपदा से दो चार हुए अभी एक भी साल नहीं हुए लेकिन बावजूद इसके यहां के निवासियों ने जिस तरह की आस्था लोकतंत्र में दिखाई है वह काबिले तारीफ है। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 अजीज कुरैशी ने बुधवार को 16वीं लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत टिहरी संसदीय क्षेत्र के लिए अपना मतदान किया। राज्यपाल ने अपने मतदान का प्रयोग गढी कैंट स्थित शहीद मेख बहादुर गुरूंग कन्या इण्टर कालेज, गढी कैंट देहरादून में किया, जबकि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माजरा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात् मीडिया प्रतिनिधियों से हुई वार्ता में राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार प्राप्त है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मतदान का प्रयोग करके भारत की महान लोकतंात्रिक व्यवस्था में भागीदार बने। उन्होंने कहा-हिन्दुस्तान जैसे महान लोकतांत्रिक देश में जन्म लेना उनका सौभाग्य है। राज्यपाल के मतदान से पूर्व उनकी वयोवृद्ध माताजी श्रीमती बिल्कीस फातिमा, उनकी बहिनें सुश्री नाहिद जिया तथा श्रीमती सहबा शम्सीे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग इसी मतदान केन्द्र में किया। पूरे राज्य में दोपहर एक बजे तक 41.63 फीसदी मतदान हो चुका था। अभी तक प्राप्त रूझानों में यदि इसी तरह की तेजी बनी रही तो राज्य एक नई मिशाल कायम कर सकता है। चुनाव आयोग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे राज्य भर में 41.63 फीसदी मतदान हो चुका है। 



Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>