खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदाय करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, आवेदन आमंत्रण की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित
खण्डवा (07 मई, 2014) - मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग खण्डवा द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से अधिकृत राज्य और राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदाय करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला ने बताया है कि - आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।ध् विगत 1 अपै्रल, 2013 से 31 मार्च, 2014 के मध्य अधिकृत राज्य या राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया होना चाहिए। ध् आवेदक की आयु 31 मार्च, 2014 को 19 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। खेल छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रण की अंतिम तिथि 31 मई 2014 निर्धारित की गई है। श्री बक्सला ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
माह मई के लिए 864 के.एल. केरोसीन का आवंटन प्राप्त, अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों को 5 लीटर केरोसीन कराया जाएगा उपलब्ध
खण्डवा (07 मई, 2014) - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधान अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नवीन व्यवस्था अंतर्गत माह मई, 2014 हेतु एएवाय परिवार एवं प्राथमिक श्रेणी के परिवारों के लिए खण्डवा जिले को 864 के.एल. केरोसीन का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि माह मई, 2014 के लिए प्राप्त आवंटन अनुसार अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों को 5 लीटर केरोसीन उपलब्ध कराया जाएगा।
सीएससी का सर्वेक्षण कार्य तेजी पर
खण्डवा (07 मई, 2014) - मध्य प्रदेश शासन, सूचना प्रोदयोगिकी विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना अन्तर्गत शासकीय विभागों की नागरिक सेवायें सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से जन सामान्य को निकटतम क्षेत्र में उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से स्थापित नागरिक सुविधा केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र तथा एमपीआॅनलाईन केन्द्रों की उपयोगी जानकारी एकत्रित किये जाने के उद्देश्य से इन केन्द्रों की वास्तविक लोकेशन तथा इनके क्रियाशील होने संबंधी सर्वेक्षण जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के माध्यम से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। यह सर्वेक्षण इस हेतु विकसित एक जीआईएस आधारित मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधकों एवं सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधकों द्वारा विकासखण्ड वार किया जा रहा है। खण्डवा जिले में कुल 06 सदस्यीय ई-गवर्नेंस टीम द्वारा 127 केन्द्रों का सर्वेक्षण किया जाना है। जिसमें केन्द्र की वास्तविक स्थिति को अपडेट किया जा रहा है। कलेक्टर, जिला-खण्डवा द्वारा भी उक्त सर्वेक्षण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु अनुविभागीय अधिकारियों तथा ई-गवर्नेंस टीम हेतु निर्देश प्रसारित किये गये हैं।
मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी नियुक्त
- जिले की चारों विधानसभाओं हरसुद, मांधाता, पंधाना एवं खण्डवा निर्वाचन क्षेत्रों की होगी मतगणना
- कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिला अधिकारियों को आवंटित किए कार्य
खण्डवा (07 मई, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत 16 मई, 2014 को जिले के हरसुद, मांधाता, पंधाना एवं खण्डवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना तथा मतगणना के दौरान परिणामों की जानकारी के सम्पे्रषण व निर्वाचन आयोग के नवीन निर्देशों के अनुसार मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा विभिन्न जिला अधिकारियों को कार्य आवंटित किए गये हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने - § मतगणना स्थल पर कम्यूनिकेशन रूम, मीडिया सेंटर, पब्लिक कम्युनिकेशन रूम के नियंत्रण एवं निर्देशन के लिए सी.ई.ओ. जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर को § मतगणना स्थल पर समस्त बेरिकेटिंग तथा गणना परिसर में अभ्यार्थियों तथा गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था तथा मतगणना स्थल के सभी कक्षों की आंतरिक बैठक व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग 10 मई, तक पूर्ण करने के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए.के.जैन को § मतगणना परिणाम की प्रविष्टि एवं संप्रेषण हेतु मानक स्तर के सभी उपकरणों की पुष्टि करने तथा सभी जानकारियों का समय-सीमा में सर्वसंबधितों को संप्रेषण सुनिश्चित करने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एन.आई.सी. प्रदीप पाटीदार को § मतगणना स्थल पर होने वाली प्रत्येक घटना की वीडियोग्राफी करने तथा वीडियोग्राफी की सी.डी. सभी उम्मीदवारों को उपलब्ध कराने तथा समय, घटना, तिथिवार समस्त सी.डी. का संधारण कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय की सुरक्षित अभिरक्षा में रखने के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी लोकसभा निर्वाचन, 2014 बी.एल. कोचले को § मतगणना स्थल पर फायर फाईटर तथा मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल एवं अनुबंधित इलेक्ट्रिक कान्टेªक्टर के माध्यम से निर्वाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतगणना स्थल पर डाक मतपत्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक संख्या में अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त नगर निगम खण्डवा एस.आर.सोलंकी को § मतगणना पर्यवेक्षक , सहायक, अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के नियुक्ति ओदश एवं प्रवेश पत्र जारी करने तथा आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा कर्मियों, गणना कर्मियों, गणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण सुनिश्चित करने तथा गणना कर्मी एवं अभिकर्ता के प्रवेश पत्र जारी करने के लिए सहायक नोडल अधिकारी मतगणना लोकसभा निर्वाचन, 2014 डाॅ. संजय निम्भोरकर को § तथा मीडियाकर्मिेेयो को प्रवेश पत्र प्रदाय करने तथा मतगणना परिणाम से संबधित सभी जानकारीयों का दौरवार अभ्यर्थीयों के नाम सहित परिणाम प्रदर्शित करने तथा दौरवार परिणाम घोषित कराने व दौरवार परिणाम ब्लेक एण्ड व्हाईट बोर्ड पर प्रदर्शित कराने संबंधित समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी मीडिया सेंटर लोकसभा निर्वाचन, 2014 सुनिल कुमार वर्मा को नियुक्त किया हैं।
ईव्हीएम की सुरक्षा एवं स्ट्रांग रूम के संबंध में आय¨ग के निर्देश
खण्डवा (07 मई, 2014) - मध्यप्रदेश में 51 जिला मुख्यालय पर स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम की सुरक्षा के संबंध में भारत निर्वाचन आय¨ग ने निर्देश जारी किये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं से कहा गया है कि वे प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करें। निरीक्षण के द©रान पुलिस अधीक्षक भी म©जूद रहेंगे। निर्देश में कहा गया कि इसके लिए लाग बुक संधारित कर भ्रमण संबंधी प्रतिदिन की रिप¨र्ट दर्ज की जाए। मतगणना के दिन तक प्रतिदिन की भ्रमण रिप¨र्ट आय¨ग की वेब-साईट सीईअ¨ प¨र्टल पर एंट्री की जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क¨ पत्र लिखा है।