बिहार की सात संसदीय सीटों के लिए बुधवार को हुए मतदान में 1़ 08 करोड़ मतदाताओं में से 56 प्रतिशत से ज्यादा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण की समाप्ति के साथ ही रामविलास पासवान, राबड़ी देवी, राजीव प्रताप रूड़ी जैसे दिग्गज नेताओं का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। बिहार में यह पांचवां चरण था। सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र पर पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इस चरण में सात संसदीय क्षेत्रों शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर और उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव संपन्न हो गया। इस चरण में 10 महिला उम्मीदवारों सहित 118 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इसके अलावा महाराजगंज और चिरैया विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर भी मतदान हुआ।
बिहार के अपर मुख्य निर्वाची अधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने बताया कि इस चरण में 56़ 03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो पिछले चुनाव से 11 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे ज्यादा मुजफ्फ रपुर संसदीय क्षेत्र में 61़ 92 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में 53 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र के बथनाहा विधानसभा के रमनगरा स्थित मतदान केन्द्र संख्या 224 पर मतदान केन्द्र को कब्जा करने का प्रयास विफल करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के औराई में मतदान केन्द्र संख्या 25 पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में गोली चलानी पड़ी। इस दौरान मतदान में बाधा पहुंचाने के आरोप में 81 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मतदान के दौरान कुल 66,211 जवानों को तैनात किया गया था। दियारा इलाकों में निगरानी और गश्ती के लिए घुड़सवार दस्ते की सात टुकड़ियां तथा नदी मार्ग में गश्ती के लिए 36 मोटरवोट की व्यवस्था की गई थी।
इस चरण में राबड़ी देवी, रामविलास पासवान, राजीव प्रताप रूड़ी, रामसुंदर दास, रमा देवी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, प्रभुनाथ सिंह, अखिलेश प्रसाद सिंह, लवली आंनद जैसे नेता दांव आजमा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में बिहार के छह लोकसभा क्षेत्रों में 10 अप्रैल को जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में सात-सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। बिहार में कुल 40 लोकसभा सीट हैं।