दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन में बुधवार शाम आई तकनीकी खराबी से हजारों लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दिल्ली ब्लू लाइन मेट्रो द्वारका से नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली के बीच चलती है। दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास एक बिजली के तार टूट जाने की वजह से यह बाधा खड़ी हुई।
इसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे यमुना बैंक और बाराखम्भा स्टेशन के बीच तीन मेट्रो स्टेशनों इंद्रप्रस्थ, प्रगति मैदान और मंडी हाउस को बंद करना पड़ा। इस दौरान मेट्रो ट्रेन सेवा द्वारका से बाराखम्बा और यमुना बैंक से नोएडा और वैशाली के बीच ही जारी रह पाई। शाम के समय ऑफिस से घर लौटने वालों की बढ़ती तादाद से तमाम मेट्रों स्टेशनों पर भीड़ बहुत बढ़ गई।
इस दौरान ऑटो और टैक्सी वालों की भी खूब चांदी रही। 19 साल की छात्रा अनीता कपूर जो उस समय नोएडा सेक्टर 18 पर थी, ने बताया, मैंने एक घंटे से भी ज्यादा समय तक मेट्रो का इंतजार किया और ऑटो से घर लौटने का विचार किया। लेकिन भाड़ी भीड़ के कारण ज्यादातर ऑटो पहले ही रिजर्व हो गए थे और जो बचे थे वह भी दोगुना भाड़ा मांग रहे थे।