भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख प्रचारक और बनारस से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को बेनियाबाग में रैली की इजाजत न मिलने से खफा भाजपा के नेताओं ने गुरुवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के बाहर लंका चौक पर अपना सत्याग्रह शुरू कर दिया है। भाजपा के नेता अरूण जेटली व अमित शाह लंका गेट पर धरने पर बैठ गए हैं। भाजपा ने कल ही घोषणा की थी कि मोदी को बेनियाबाग में रैली की इजाजत नहीं मिलने पर गुरुवार को लंका चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बीएचयू के बाहर स्थित लंका चौक पर भारी संख्या में भाजपा समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। समर्थक लगातार मोदी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं। भाजपा की मांग है कि जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल हटाया जाए क्योंकि वह सूबे की समाजवादी पार्टी (सपा) के इशारे पर काम कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी शाम लगभग पांच बजे बनारस पहुंचेंगे और सिगरा स्थित निर्वाचन कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। लंका चौक पर हो रहे धरने मेंजेटली एवं शाह के अलावा अनंत कुमार व विजय गोयल भी मौजूद हैं।