अटल बिहारी बाजपेयी फुटबाॅल मैच नरकटियागंज ने मोतिहारी को हराया
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) भारतीय जनता पार्टी के सर्वमान्य नेता व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 90 वीं जयन्ती के अवसर पर पार्टी की स्थानीय इकाई ने फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया। उच्च विद्यालय नरकटियागंज के मैदान पर चम्पारण की दो टीमों का मुकाबला हुआ। टाउन क्लब नरकटियागंज और स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के बीच खेले गये रोमांचक मैच का आनन्द लोगों ने उठाया। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्वमंत्री व पार्टी के वरीय नेता चन्द्रमोहन राय, विधायक सतीशचन्द्र दूबे और विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद ने किया। खेल के प्रारम्भिक दौर में मोतिहारी की टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा पहला गोल दाग कर बढत हासिल किया। उसके बाद टाउन क्लब नरकटियागंज ने मोतिहारी के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए। अपनी टीम के लिए गोल दाग दिया। इस प्रकार टीम पर चला आ रहा एकाएक दवाब कम हो गया। उसके बाद से दोनो टीमों ने एक-एक गोल दागे। आखिरी वक्त में नरकटियागंज की टीम ने तीसरा विजयी गोल दाग कर मैच अपनी झोली कर लिया। टाउन क्लब नरकटियागंज को पूर्वमंत्री चन्द्रमोहन राय ने विजेता ट्राॅफी प्रदान किया।
मानव सहित समपार पर ट्रक व ट्रेन में टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खण्ड पर बुधवार की सुबह करीब 7 बजे एक सवारी गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी। हालात को देख ट्रक चालक फरार हो गया जबकि ट्रक के परखच्चे उड़ गये। रेलवे सूत्र बताते है कि 55041 सवारी गाड़ी नरकटियागंज से गोरखपुर जा रही थी इसी क्रम में वाल्मीकिनगर स्टेशन के आगे एक मानवसहित सम पार पर एक ट्रक चालक रेलवे अधिनियम का उलंघन कर ट्रक पार करने की असफल कोशीश करते हुए दुर्घटना को अंजाम दिया। इस घटना में ट्रक चालक फरार बताया गया है। उधर राजकीय रेल पुलिस नरकटियागंज के थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि टेªन व ट्रक दुर्घटना में अजीब संयोग रहा कि कोई भी हताहत या जख्मी नहीं हुआ। इस घटना के बाद हालाकि उक्त रेल खण्ड पर गाडि़यों का परिचालन करीब दो घंटे तक बाधित रहा, लेकिन इस घटना में किसी अप्रिय समाचार की खबर नहीं है।
प्रशासन अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की
नरकटियागंज(पच) रविवार के दिन से चल रहे शीतलहर को लेकर स्थानीय प्रशासन ने चैक-चैराहो पर अलाव की व्यवस्था मंगलवार को किया। इसी क्रम में हाईस्कूल चैक, हरदिया चैक समेत अन्य चैक चाराहों पर अंचल निरीक्षक डाॅ.चन्द्रशेखर तिवारी ने अलाव जलाकर ठंढ से प्रभावित लोगो को राहत दिलाने का प्रयास किया। श्री तिवारी ने बताया कि प्रशासन प्राकृतिक आपदा से निबटने को पूर्णतः तैयार है।
अतिक्रमण हटाने के नाम पर दूकानदार आक्रोशित
नरकटियागंज(पच) जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमण्डल पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर को सौंपी है। श्री ठाकुर ने इस गुरूत्तर दायित्व के निर्वहन के लिए शिकारपुर थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान का सहयोग लिया और आर्य समाज मंदिर रोड स्थित सब्जी बाजार में अतिक्रमण हटाने की कोशीश की। इस बीच खुदरा सब्जी विक्रेताओ ने काफी विरोध किया। उसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि आप सड़क को खाली करे, अपनी रोजी रोटी की व्यवस्था के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी से मिले आपको दुकान लगाने की जगह मुहैया करायेंगे। गौरतलब है कि आर्यसमाज मंदिर रोड में अतिक्रमण का आलम यह है कि पुलिस या अन्य कोई व्यक्ति सवारी लेकर नहीं गुजर सकता। व्यवसायी प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्हें दूकानदारी नहीं करने दिया जाएगा तो वे समाज की मुख्यधारा से विचलित हो सकते है। इसलिए पहले उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन कर दे तब जाकर बाजार साफ कराये, उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।