दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक महान हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने भारत के साथ 26 दिसम्बर से किंग्समीड मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। कैलिस ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि डरबन टेस्ट उनका अंतिम टेस्ट मैच होगा। कैलिस के मुताबिक वह एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे। कैलिस ने कहा कि वह 2015 विश्व कप में खेलने की इच्छा रखते हैं।
कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 165 टेस्ट मैचों में 13174 रन बनाए हैं। उनके नाम 44 शतक और 97 अर्धशतक हैं। कैलिस ने 32.53 के औसत से 292 विकेट भी लिए हैं। वह टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।