भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए ‘मोदी फॉर पीएम’ का नारा देने के साथ ‘मोदी फॉर पीएम फंड’ नामक चुनावी कोष बनाने का निर्णय किया है। इस कोष के जरिए पार्टी लोगों तक सीधी पहुंच बनाने की रणनीति के साथ देश भर में 10 करोड़ परिवारों से संपर्क करके उनसे चुनावी चंदा लेगी। मोदी ने मंगलवार को यहां हुई पार्टी की बैठक में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा ‘मिशन 272 प्लस’ को हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों के नतीजे न केवल इस बात का प्रमाण हैं बल्कि उन्होंने इस बात पर मुहर भी लगा दी है। ‘मोदी फार पीएम फंड’ के तहत 10 करोड़ परिवारों से पार्टी ने न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 1,000 रुपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेसी शासन के दस साल के काले दशक के खिलाफ हम हमारी नई सोच और नई उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में जाएंगे। जावडेकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 120 दिन बाकी बचे हैं और पार्टी ने इसमें से 60 दिन तैयारी के और 60 दिन प्रचार के लिए रखे हैं। भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के लिए चुनावी नारा ‘मोदी फॉर पीएम’ (प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी) होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘मोदी फॉर पीएम’ अभियान जेपी आंदोलन की तर्ज पर होगा जो आपातकाल के समय कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए शुरू किया गया था। अनंत कुमार ने कहा कि 1977 में जबरदस्त कांग्रेस विरोधी लहर थी और आज भी वैसे ही हालात हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक साल है। किसी ने नहीं सोचा था कि विपक्ष इतने वोट हासिल कर सकता है। भाजपा महासचिव के अनुसार हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दावा किया कि तीन राज्यों में जीत और दिल्ली में विधानसभा चुनावों में अच्छे प्रदर्शन ने पार्टी के पक्ष में माहौल बना दिया है और इससे आगामी लोकसभा चुनावों में मदद मिलेगी।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों की आज हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। ‘मोदी फॉर पीएम फंड’ कोष के जरिए पार्टी लोगों तक सीधी पंहुच बनाने की रणनीति के साथ देश भर में 10 करोड़ परिवारों से संपर्क करके उनसे चुनावी चंदा लेगी। इस कोष के तहत 10 करोड़ परिवारों से पार्टी ने न्यूनतम 10 रपये और अधिकतम 1,000 रपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। मोदी की उपस्थिति में हुई इस बैठक के बाद पार्टी के महासचिव अनंत कुमार ने बताया कि प्रत्येक बूथ स्तर पर ‘मोदी फॉर पीएम फंड’ के लिए चंदा जमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि मोदी की लोकप्रियता के चलते जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिए इस कोष में बढ़ चढ़कर चंदा देगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी ने घर घर जाकर चंदा एकत्र करने की ऐसी ही रणनीति अपनाई थी जो लोगों से जुड़ने में काफी कारगर साबित हुई। पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी राज्यों के पार्टी अध्यक्षों, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए गठित 20 समितियों के सदस्यों की मंगलवार को यहां हुई बैठक में उक्त फैसला हुआ।