प्रदेश के पांचो मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, जीत हार पर चर्चाओं का बाजार गर्म
देहरादून, 8 अप्रैल। आठवें चरण में उत्तराखण्ड में हुए पांचों लोकसभा सीट के चुनाव में पांच मुख्यमंत्रियों व उत्तराखण्ड की पूर्व डीजीपी का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाने के बाद लोगों द्वारा लगाए जा रहे हार जीत के कयासों की चर्चा शुरू हो गई है। ज्ञात रहे उत्तराखण्ड में 74 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं परन्तु सर्वाधिक चर्चा हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जिनके सामने वर्तमान मुख्यमंत्री कांग्रेस के हरीश रावत की पत्नी रेणूका रावत, पौड़ी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के प्रत्याशी भुवन चन्द खण्डूरी के सामने कांगे्रस के तेज तर्रार नेता हरक सिंह रावत व टिहरी लोक सभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह के सामने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा, नैनीताल सीट पर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के सामने केसी सिंह बाबा के अतिरिक्त उत्तराखण्ड की पूर्व डीजीपी कंचन चैधरी भट्टाचार्य जो कि हरिद्वार लोकसभा सीट से आप की प्रत्याशी के रूप मंे अपना भाग्य अजमा रही हैं पर भी चर्चाओं के बाजार गर्म है। राजनितिज्ञों का कहना है कि इस बार उत्तराखण्ड में एक साथ पांच मुख्यमंत्रियों के चुनाव मैदान में होने के कारण उत्तराखण्ड का चुनाव बड़ा ही रोमांचक हो चला है। इस चुनाव में जहां भय, भूख भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा विकास प्रमुख मुद्दा रहा, वहीं भाजपाईयों ने इसके अतिरिक्त मोदी फेक्टर को भी काफी भुनाने का प्रयास किया। जिसका जवाब कांग्रेस चाह कर भी नहीं दे सकी। जिसका कारण चुनाव से डेढ महीना पूर्व कांग्रेस की राजनीति के चलते प्रदेश के मुखिया विजय बहुगुणा को बदलकर हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाया जाना था। जिनका मानना था कि उनके पास कम वक्त मंे अधिक काम करना तो था ही साथ ही पार्टी के अन्दर के विरोध को भी झेलना था। इस कारण कांगे्रस के पूरे प्रदेश में अधिकांश कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विरोध में कार्य किया है। यहां तक की कांग्रेस को उत्तराखण्ड में सतपाल महाराज के पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का भी खामियाजा इस बार भुगतना पड़ा। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत का कहना था कि इस बार मतदाताओं के अन्दर सत्ता परिवर्तन को लेकर चल रही हवा का रूख उनके पक्ष में जायेगा। परिणामस्वरूप उत्तराखण्ड की पांचो सीटें भाजपा जीतेगी। हालांकि सात मई को ईवीएम में बंद 74 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 16 मई को सुनाया जायेगा उसके बावजूद भी चुनावी सरगर्मीयां परिणाम को लेकर सुनाई देने लगी हैं। हर गली मौहल्ले चाय पान के स्टालों पर यही चर्चा सुनाई दे रही थी कि अबकी बार मोदी सरकार बनेगी।
बूढाकेदार के पास टाटा सूमो खाई में गिरी एक की मौत चार घायल
देहरादून, 8 मई (निस)। घनसाली प्रक्षेत्र के तुगांणा गाॅव से बूढाकेदार रोड़ पर शादी से घर आ रही टाटा सूमो खाई में गिर गयी हादसे में चालक कृष्णा बहुगुणा की मौत हो गयी तथा चार अन्य लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गये घायलों को देहरादून रैफर कर दिया गया है वाहन तुंगाणा गाॅव से शादी के मेहन्दी कार्यक्रम के बाद बूढाकेदार घर वापसी पर था एवं हादसा नागेश्वर सौड़ रोड़ पर हुआ। बुधवार देर रात श्रद्घालुओं से भी भरी टाटा सूमो घनसाली के केमरियोसौंण में तुगाड़ा गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हुई। दुर्घटना में एक की मौत व पांच लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर है। गौरतलब हो कि इससे पहले बीते दिन बदरीनाथ हाईवे पर साकणीधार में रोडवेज बस खाई में गिरने से उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक-परिचालक समेत 27 लोग घायल हो गए। आठ घायलों को श्रीनगर गढ़वाल बेस अस्पताल और 19 को ऋषिकेश एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां आठ को जौलीग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया। बस में कुल 40 लोग सवार थे।
साकणीधार में बस दुर्घटना के बाद चालक पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज
देहरादून, 8 अप्रैल (निस)। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत दिवस साकणीधार में हुई बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी टिहरी के आदेश पर देवप्रयाग थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद राजकीय चिकित्सालय में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम जानने आए पुलिस अधीक्षक टिहरी जनमजेय खंडूडी ने बताया कि घायलों से पूछताछ करने पर पता चला कि बस ओवर स्पीड मंे थी। साकणीधार बैंड पर टावर के समीप चालक ने एक हाथ से स्टेयरिंग थामा हुआ था और दूसरे हाथ से कपउे़ ऊपर केबिन में रख रहा था। तभी उसका ध्यान बंटा और बस बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना देवप्रयाग ने चालक के खिलाफ वाहन तेजी और लापरवाही से चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बस मंे चालक परिचालक समेत 40 लोग सवार थे।
मौसम के पूर्वानुमान की तैयारियों के लिए उपकरण लगाये जाएंगेः मुख्य सचिव
देहरादून, 8 अप्रैल (निस)। उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने अर्ली वार्निंग सिस्टम को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए आइएमडी उत्तराखंड में तीन डाप्लर राडार, 75 रेन गेज मीटर, 5 माइक्रो रेन राडार, 4 काम्पैक्ट राडार, 75 वेदर स्टेशन और हेलीकाप्टर सपोर्ट वेदर सिस्टम लगायेगा। यह जानकारी मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को सचिवालय में बैठक के दौरान आइएमडी के महानिदेशक एलएस राठौर ने दी। मुख्य सचिव ने एमडी आइएमडी से उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्रों के अनुसार पूर्वानुमान उपकरण लगाने के लिए कहा। गत जून माह में आई आपदा के बाद से राज्य सरकार इस दिशा में कारगर उपाय करने का अनुरोध भारत सरकार से करती रही है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए 116 करोड़ रूपये की परियोजना मंजूर कर दी है। इस धनराशि से अत्याधुनिक आटोमेटिक वेदर स्टेशन और राडार स्थपित किये जायेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि मौसम विज्ञान और राज्य सरकार की टीम स्थल का चयन कर ले। इस पर तत्परता से कार्य करने की जरूरत है। बैठक में अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, बीपी पाण्डेय, डीजीपी बीएस सिद्धू, प्रमुख सचिव सचिव लोनिवि एसएस सिद्धू, सचिव आपदा प्रबंधन भास्करानंद, ऐडीजी कानून व्यवस्था रामसिंह मीणा, सचिव लोनिवि अमित नेगी, अपर सचिव आपदा प्रबंधन नितेश झा, महानिदेशक सूचना रविनाथ रमन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जीत को लेकर गुणा-भाग में लगे है राजनीतिक विश्लेषक
देहरादून, 8 मई (निस)। हरिद्वार की लोकसभा सीट हुए रिकार्ड तोड़ मतदान में जहां एक नया रिकार्ड कायम किया हैं, वहां मतदान के इस नये रिकार्ड ने भाजपा व कांग्रेस की चुनावी लड़ाई का रोमांच भी बढ़ा दिया हैं। बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत किसके पक्ष में गुल खिलाएगा, राजनीतिक विश्लेषक इसी गुणाा-भाग में लगे हैं। इस बार खास बात यह रही हैं कि रूड़की-हरिद्वार दोनों शहरी वोट प्रतिशत में खासा इजाफा नही हुआ है, जबकि दोनों ही जगहांे पर ग्रामीण क्षेत्रों में वोट प्रतिशत जमकर बढ़ा है। रूड़की मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों मंगलौर, भगवानपुर, झबरेड़ा, खानपुर व लक्सर में वोट प्रतिशत बढ़ा है। जिसका लाभ कांग्रेस को मिल सकता है जबकि रूड़की में नरेन्द्र्र मोदी की रैली के बाद बसपा के कैडर वोट को भाजपा अपने पक्ष में आने की उम्मीद लगा रही हैं । अब होगा क्या यह तो 16 मई को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
राज्यपाल ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए दी बधाई
देहरादून, 8 मई (निस.)। राज्यपाल डा. अज़ीज़ कुरैशी ने 8 वें चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर राज्य के सभी नागरिकों, मतदाताओं तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के पर्वतीय इलाकों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी राज्य में भारी संख्या में मतदान हुआ। उन्होंने मतदान में युवा मतदाताओं की भारी संख्या में भागीदारी कोे देश में लोकतंत्र के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ संकेत बताया। कहा कि विभिन्न कठिनाईयों के बीच मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व सफल बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी व उनके सभी सहयोगियों के कुशल प्रबन्धन बधाई के पात्र है।
खण्डूडी ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का जाना हाल
देहरादून/ऋषिकेश, 8 मई (निस)। पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चन्द्र खण्डूड़ी द्वारा साकनीधार, देवप्रयाग के पास उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस के कल दुर्घटनग्रस्त होने के कारण हुई जनहानि पर गहरा दुखः जताया है। खण्डूडी ने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों सेे हिमालयन हाॅस्पिटल, जोलीग्रान्ट एवं ऋषिकेश हाॅस्पिटल में जाकर मिले तथा उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर खण्डूडी ने घायलों की जानकारी चिकित्सकों से ली।