Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (08 मई)

$
0
0
मुख्यमंत्री द्वारा रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना

himachal news
शिमला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस संस्था समाज के गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता के समय उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के अतिरिक्त दुर्घटना में घायल व प्राकृतिक आपदाओं के समय वांछित सहायता उपलब्ध करवा रही है। मुख्यमंत्री आज यहां विश्व रेडक्रास दिवस के पर उनसे मिलने आए हिमाचल प्रदेश रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों तथा हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा के सदस्यों से बातचीत कर रहे थे। सदस्यों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को रेडक्रास झंडा भी लगाया।  श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में रेड क्रॉस की शाखाएं समाज के उपेक्षित वर्गों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने राज्य में रेड क्रॉस गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने पर बल दिया तथा प्रदेश के लोगों से इस पुनीत कार्य के लिए रेड क्रॉस निधि मेें अधिक से अधिक अंशदान करने का आह्वान किया ताकि और अधिक जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेड क्रॉस विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है जो पीडि़त मानवता तथा प्राकृतिक आपदा व आपात स्थिति में लोगों की सहायता के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस संस्था के संस्थापक हेनरी डयूनांट के जन्म दिवस पर हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है। हेनरी डयूनांट का जन्म इसी दिन वर्ष 1828 में हुआ था। 

राज्यपाल द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ 

himachal news
शिमला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने आज यहां गेयटी थियेटर में युवा चित्रकार सुश्री रिद्धि चौहान तथा श्री वरूण मेहता द्वारा हिमाचली संस्कृति को आधुनिक कला के माध्यम से दर्शाने वाली चित्रकला प्रदर्शनी ‘आरम्भ’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने चित्रकारों के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि कलाप्रेमियों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति पर आधारित उनके चित्र पसंद आएंगे। उन्होंने दोनों चित्रकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। 

राजभवन में विश्व रेड क्रॉस दिवस आयोजित  

शिमला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   राजभवन में आज विश्व रेडक्रास दिवस आयोजित किया गया। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह जो कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस समिति की अध्यक्ष भी हैं को राज्य रेड क्रॉस समिति, हिमाचल प्रदेश रेडक्रास अस्पताल कल्याण शाखा के सदस्यों तथा पदाधिकारियों और स्थानीय पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रेडक्रास का झंडा लगाया। विश्व रेडक्रास दिवस पर इस वर्ष का विषय ‘माई रेड क्रॉस स्टोरी/माई रेड क्रॉस क्रिसेंट स्टोरी’ है। श्रीमती उर्मिला सिंह ने इस अवसर पर रेड क्रॉस समिति के लिए अंशदान भी किया। राज्यपाल ने इस वर्ष के विश्व रेड क्रॉस दिवस के विषय की सराहना करते हुए कहा कि यह लोगों को रेडक्रास आंदोलन के साथ उनके निजी सम्बंधों के बारे में जानकारी प्रदान करने और विचार विमर्श में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस संस्था ने विश्व भर में अनेक बहुमूल्य जीवन बचाने में उत्कृष्ट योगदान  दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि संस्था के प्रयास विश्व के सबसे बड़े मानवतावादी अंादोलन के साथ लोगों को जोडऩे और अंशदान करने के लिये प्रेरित करेंगे और इससे पीडि़त मानवता की पीड़ा को कम करने में लोग और अधिक समर्पण की भावना से जुड़ेंगे। श्रीमती सिंह ने इस आंदोलन को सुदृढ़ करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए कहा कि युवाओं एवं वरिष्ठ स्वयं सेवकों के मध्य संवाद से सामुदायिक स्तर पर युवा नागरिकों को रेडक्रॉस की गतिविधियों के साथ सम्बद्ध करने के लिए प्रेरित करने में सहायता मिलेगी। श्रीमती उर्मिला सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि वे रेडक्रास के लिए अधिक से अधिक संख्या में अंशदान करें ताकि पीडि़त लोगों तथा प्राकृतिक आपदाओं के समय लोगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा सके जिससे भविष्य में बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकें। राज्यपाल ने भारतीय रेड क्रॉस समिति, हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस समिति के सदस्यों तथा स्वयंसेवकों को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास प्रदेश में रेडक्रास आंदोलन को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होंगे।  सर हेनरी डयूनांट के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष 8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस आयोजित किया जाता है। सर हेनरी डयूनांट ने वर्ष 1863 में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस तथा रेड क्रिसेंट मूवमेंट का गठन किया था। स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर लोगों को रेड क्रॉस के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली। प्रधान सचिव उद्योग श्री आर.डी. धीमान जो वर्तमान में राज्यपाल के सचिव का कार्यभार भी देख रहे हैं, श्रमायुक्त सुश्री नंदिता गुप्ता, राज्य रेडक्रास समिति के सचिव श्री पी.एस. राणा, हिमाचल प्रदेश रेडक्रास समिति तथा रेडक्रास अस्पताल कल्याण शाखा के सदस्य एवं राजभवन के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा रेड क्रॉस के प्रयासों की सराहना

शिमला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   भारतीय रेडक्रॉस समिति, हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस समिति के सदस्यों तथा छात्रों ने आज यहां विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह को रेड क्रास का झंडा लगाया। स्वास्थ्य मंत्री ने हिमाचल प्रदेश रेड क्रास समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा जताई कि समिति प्रदेश के प्रत्येक स्थल तक पहुंचने का प्रयास करेगी ताकि प्रदेश वासियों के घर द्वार पर श्रेष्ठ स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के राज्य सरकार के प्रयासों को संबल प्रदान किया जा सके। 

पर्यवेक्षक ने जांची मत प्रतिशतता

धर्मशाला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   सामान्य पर्यवेक्षक कांगड़ा लोकसभा पी$के$गेड़ा ने लोकसभा क्षेत्र में हुए शांतिपूर्वक हुए मतदान के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। श्री गेड़ा आज यहां सम्पन्न हुए मतदान के दौरान पोलिंग बूथों में हुए कम से कम व अधिक से अधिक मतदान प्रतिशतता एवं मतदान दौरान संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को उनके क्षेत्र में स्थापित पोलिंग बूथों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने पूर्व व इस मतदान के दौरान जिन पोलिंग बूथों में मत प्रतिशतता में 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ौतरी एवं कमी दर्ज की गई, ऐसे बूथों में प्रतिशतता के कारणों बारे संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं पोलिंग एजैंटों से जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से पोलिंग संबंधी शिकायतों बारे भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी पोलिंग बूथ से किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी$पॉलरासु ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान प्रतिशतता दर्ज की गई जोकि 70$81 प्रतिशत रही जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशतता जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में दर्ज की गई जोकि 58$21 प्रतिशत रही। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राकेश शर्मा, जिला के समस्त उपमंडलाधिकारी, तहसीलदार निर्वाचन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पीडि़त मानवता की सेवा में आएं आगे- सी.पॉलरासु

धर्मशाला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   रैडक्रॉस एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था है और इस आन्दोलन के प्रणेता एवं जन्मदाता सर जीन हेनरी डेनॉट के जन्मदिवस पर हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस संस्था मानवता निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता एवं सार्वभौमिकता के मूल सिद्धांतों पर कार्य करती है, जिसका मूल उद्देश्य पीडि़त मानवता की सेवा एवं सहायता करना है।यह उद्गार उपायुक्त कांगड़ा एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस, सी.पॉलरासु ने आज अंतर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला द्वारा रैडक्रॉस दिवस के अवसर पर प्रकट किए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि मानवता की सेवा के लिए चलाए जा रहे महायज्ञ में अधिक से अधिक लोग अपनी आहुतियां अर्पित करें।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सदेश मोकटा, हिमाचली लोक गायक करनैल राणा, अंकुश सैनी, सुमित चौधरी के अतिरिक्त 15 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा अक्षम लोगों को श्रवण यंत्र, व्हील चैयर, कृत्रिम अंग और गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को वस्त्र बैंक से वस्त्र भी वितरित किए गए।जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा श्री हरनाम सिंह, श्रीमती सरोज कुमार, श्री उद्यम सिंह और श्री रणिया राम को सहायता अनुदान के रूप में चैक वितरित किए गए। रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे लक्की ड्रॉ स्कीम के अंतर्गत 15 अपै्रल, 2014 का बम्पर पुरस्कार नैनो कार के विजेता श्री विवेक महाजन को गाड़ी की चाबियां सौंपी गई।जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा की पत्नी श्रीमती रीना शर्मा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर कांगड़ा वैली स्कूल शीला चौक, धौलाधार सीनियर सकैण्डरी पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फरसेटगंज, बाल एवं कन्या पाठशाला धर्मशाला, सकोह, सैक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल सिद्धवाड़ी, डीएवी स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल धर्मशाला, राजकीय उच्च पाठशाला कोतवाली, महार्षि विद्या मंदिर खटेहड़ के अतिरिक्त सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पैर्टन मैम्बर, वाईस पैर्टन मैम्बर व अन्य सदस्यों के अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविन्द्र कौर व डॉ0 ज्योति गुप्ता के अतिरिक्त शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

10 मई को बिजली बंद-बलदेव चंद

हमीरपुर  08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल 2 हमीरपुर ई0 बलदेव चंद, ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के कारण 10 मई को 8 बजे से 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बिजली बंद होने के कारण वाल माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर से कशमीरी कम्पलैक्स अपर बाजार हमीरपुर तक तथा डी0सी0 आफिस हमीरपुर से आस-पास के क्षेत्र हमीर होटल तथा नादौन चौक तथा हाऊसिंग बोर्ड  क्षेत्र विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

ऊना जिला पूरे प्रदेश में मतदान में रहा अव्वल, 71.39 प्रतिशत हुई वोटिंग 
  • जिला के पांचों हलकों में महिलाओं ने मतदान में पुरूषों को पछाड़ा

ऊना, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   लोकसभा के लिए कल हुए मतदान में ऊना जिला 71.39 प्रतिशत वोटिंग के साथ पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने मतदान में पुरूषों को पछाडक़र लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था जताने के साथ- साथ मतदाता जागरूकता का ऐ नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिला के कुल 3 लाख 69 हजार 450 वोटरों में से 2 लाख 63 हजार 986 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 1 लाख 34 हजार 924 महिलाएं व 1 लाख 28 हजार 814 पुरूष मतदाता शामिल थे। यह जानकारी  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज यहां दी। हरोली विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 74.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां 79.65 प्रतिशत महिलाओं व 70.44 प्रतिशत पुरूषों ने वोट डाले।  गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 70.28 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 72.75 प्रतिशत महिलाओं व 67.89 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट डाले।  ऊना विधानसभा क्षेत्र में 72.53 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 75.30 प्रतिशत महिलाओं व 69.90 प्रतिशत पुरूषों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 68.60 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ जिसमें 71.99 प्रतिशत महिला मतदाताओं व 65.40 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट डाले। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 70.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां 74.54 प्रतिशत महिला वोटरों व 68.05 प्रतिशत पुरूष वोटरों ने वोट डाले। डीसी ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में  55840 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 27245 पुरूष व 28595 महिला मतदाता थे।   चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र में  50268 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 24660 पुरूष व 25608 महिला मतदाता थे।  गगरेट विधानसभा क्षेत्र में  49882 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 24486 पुरूष व 25396 महिला मतदाता थे।  ऊना विधानसभा क्षेत्र में  54809 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 27133 पुरूष व 27676 महिला मतदाता थे। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में  52939 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 25290 पुरूष व 27649 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

कड़ी सुरक्षा में रखी हैं ईवीएम, परिंदा भी पर नहीं मार सकता

डीसी अभिषेक जैन ने बताया कि मतदान में इस्तेमाल की गई सभी ईवीएम पूरी प्रक्रिया व सभी दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए सील कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक चौबंद है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं। प्रत्येक स्ट्रांग रूम 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में है। किसी भी व्यक्ति का भीतर जाना निषेध है। चुनाव से संबधित अधिकारी भी वहां लॉग बुक भरने के बाद ही परिसर में जा सकेेंगे। दो राजपत्रित अधिकारियों व फायर आफिसर की 16 मई को मतगणना तक तैनाती की गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी व टैंकर भी वहां रख दिए गए हैं। मतगणना केन्द्रों व स्टां्रग रूम में जैनरेटर का प्रबंध किया गया है। पैरा मिलिट्री फोर्स को भी कैमरे दिए गए हैं ताकि वे हर चीज की निगरानी कर सकें।   डीसी ने शांतिपूर्वक व सुचारू चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए जिला के सभी मतदाताओं , चुनावी डियूटी पर तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों का आभार व्यक्त किया है। 

डीसी ने विश्व रैडक्रास दिवस पर अस्पताल में रोगियों को फल बांटे

ऊना, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   विश्व रैडक्रास दिवस पर जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिलाधीश अभिषेक जैन ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल व क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों को फल व जूस के पैकेट वितरित किए और उनके शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की।  उन्होंने  कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा का दूसरा नाम रैडक्रास है। रैडक्रास की स्थापना हेनरी डयूनेट ने की थी और 8 मई को डयूनेट के जन्मदिवस पर विश्व रैडक्रास दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा हेनरी ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और पूरे विश्व के लोगों को मानवतावादी सेवक के रूप में स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने मानव सेवा के लिए लोगों के दिलों में संवेदना पैदा की। इसके लिए उन्होने कई तरह के अभियान को भी छेड़ा।  सेवा कार्य के लिए उनके द्वारा गठित सोसायटी को रेडक्रॉस का नाम दिया गया। उन्होंने कहा  हेनरी के इसी असाधारण योगदान को देखते हुए वर्ष 1901 में उन्हें मानव सेवा के कार्यों के लिए पहला नोबेल शांति पुरस्कार मिला. डीसी ने कहा कि भारत सहित दुनिया के 186 देशों में रैडक्रास संस्था कार्य कर रही है। यह संस्था प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं में मानवता की भलाई के लिए सदैव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। रैडक्रास के दुनिया भर में 9 करोड़ 70 लाख सदस्यों की सेवाओं का फायदा पूरे विश्व तक पहुंचा है। डीसी ने कहा कि निस्वार्थ मानवता की सेवा में ऊना जिला रैडक्रास समिति भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने जिला के समर्थ लोगों से अपनी नेक कमाई का एक अंश रैडक्रास में देने का आह्वान करते हुए कहा कि यह धन जरूरतमंदों की सहायता में खर्च किया जाता है।  डीसी ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल व क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा भी लिया। वह इन अस्पतालों के विभिन्न वार्डों में गए और रोगियों से भी बातचीत की। इस अवसर पर एडीसी दर्शन कालिया, सहायक आयुक्त संजीव कुमार  , जिला राजस्व अधिकारी  विशाल शर्मा  , सीएमओ डा. जीआर कौशल और डा. रामनारायण प्रभाकर सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे। 

रैडक्रॉस से जुडक़र करें मानवता की सेवा: कंवर

कुल्लू  , 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  रैडक्रॉस दिवस पर जिलाधीश ने किया रक्तदान, कई प्रतियोगिताओं का आयोजन उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश कंवर ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैडक्रॉस सोसाइटी में आर्थिक योगदान देने तथा इस संस्था से जुडक़र जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की अपील की है। विश्व रैडक्रॉस दिवस पर देव सदन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व भर में करीब एक अरब लोग रैडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य हैं या किसी न किसी रूप में इस संस्था से जुड़ कर मानवता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब मरीजों, दुर्घटना या किसी आपदा के शिकार लोगों की सहायता में रैडक्रॉस सोसाइटी अहम योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मात्र दो रूपये के शुल्क के साथ रैडक्रॉस सोसाइटी का सदस्य बन सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में रैडक्रॉस सोसाइटी को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को भी सोसाइटी का सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से भी अपील की कि वे अपने अभिभावकों को भी इससे जुडऩे के लिए प्रेरित करें। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की चर्चा करते हुए राकेश कंवर ने बताया कि सोसाइटी समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद करती रहती है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक के स्टाफ के सौजन्य से चंद्रआभा मैमोरियल स्कूल फॉर ब्लाइंड्स तथा बाल आश्रम कलैहली के बच्चों के लिए एक-एक वॉशिंग मशीन भेंट कर रही है। समारोह के दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें उपायुक्त राकेश कंवर व अन्य अधिकारियों, आईटीबीपी के जवानों और एनसीसी कैडेटों सहित कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई। नारा लेखन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में गल्र्स स्कूल सुल्तानपुर की रोमिया प्रथम, कैंब्रिज स्कूल मौहल के एडविक द्वितीय और नवज्योति स्कूल के भरत कुमार तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में डीएवी मौहल की मुस्कान, केवीएस के शुभम और गल्र्स स्कूल की गीतांजलि क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला के जूनियर वर्ग में गल्र्स स्कूल सुल्तानपुर की सिमरन प्रथम, नवज्योति स्कूल की ज्योति नेगी द्वितीय और भारत भारती स्कूल के राहुल तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में सुरेंद्र सिंह ओएलएस स्कूल, अंजलि अरूणोदय स्कूल और गल्र्स स्कूल की ओशिन शाशी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिह्न बांटे।  इस अवसर पर सहायक आयुक्त कुमद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलदेव ठाकुर, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष मीनाक्षी कंवर, सचिव वीके मोदगिल, आजीवन सदस्य व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इससे पहले विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने कुल्लू शहर में जागरूकता रैली निकाली, जिसे उपायुक्त राकेश कंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>