Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई)

$
0
0
आचार्य सुयश मुनिजी का 11 को देवझिरी मे आगमन 

jhabua map
झाबुआ--- श्री आदिनाथ राजेन्द्र माणिभद्र जैन तीर्थ देवझिरी पर परम पूज्य आचार्य श्री सुयश विजय जी मसा 11मई  रविवार को पधारेगें  और वैशाख शुक्ल पूर्णिमा जिस दिन बुद्ध जयंती भी है, यहां बिराजित रहेगें । समाज के निर्मल मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य सुयश विजय जी मसा 11 मई को प्रातः 11 बजे देवझिरी तीर्थ स्थल पर पूज्य आचार्य का आगमन होगा जहा ंउनका जेन समाज द्वारा विधि विधानसे स्वागत किया जावेगा ।पूज्य सुयश विजय जी महाराज साहब की पावन निश्रा में वैशाख सुदी पूर्णिमा पर लब्धी पूर्णिमा पर गत वर्षानुसार इस बार भी यज्ञ-हवन सहित विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन किया जावेगा । आचार्य श्री के आगमन एवं आयोजित होने वाले घार्मिक कार्यक्रमों में सभी नागरिकों से शामील होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है ।

आचार्य रवीन्द्रसूरिश्वरजी का द्वितीय पाट दिवस मनाया गया 

झाबुआ--- स्थानीय जैन तीर्थ ऋषभदेव बावन जीनालय में गुरूवार को परमपूज्य आचार्य श्री रवीन्द्रसूरिश्वर जी मसा के आचार्य पद ग्रहण करने का द्वितीय पाटोत्सव जीवदया के कार्य एवं सामूहिक सामायिकी के साथ बंटु अग्निहोत्री मित्र मंडल द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए रूनवाल ने बताया कि परम पूज्य गच्छादिपति आचार्यश्री रवीन्द्र सूरिश्वरजी मसा के पाट दिवस के अवसर पर श्रावक श्राविकाओं ने विधि विधान से देव प्रतिमाओं की पूजा अर्चना करके जीव दया के क्षेत्र में  कार्य किये । इस अवसर पर बडी संख्या में जैेन घर्मावलम्बी उपस्थित थे । परमपूज्य आचार्यश्री रवीन्द्रसूरिश्वरजी मसा का चातुर्मास आचार्य भगवंत जीवदया प्रेमी ऋषभचन्द्रविजय जी, पियूष विजय जी, रजत विजय जी, आदि ठाणे के साथ मोहनखेडा तीर्थ स्थल पर सम्पन्न होगा ।

सैनिक भर्ती रैली महू में 13 एवं 14 मई को

झाबुआ ----जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम ने बताया कि 13 मई 2014 को सैनिक जनरल डियूटी एवं ट्रेडमेन की एवं 14 मई को सैनिक तकनिकि एवं कलर्क की सैनिक भर्ती रैली का आयोजन भर्ती रैली ग्राउण्ड महूॅ में किया गया है। सेना की भर्ती रैली में भाग लेने के लिये जिले के नवयुवक जा सकते है। अधिक जानकारी के लिये भर्ती कार्यालय महूॅ के दूरभाष क्रमांक 07324-256236 पर संपर्क कर सकते है।

डाक-मत की टेबल पर एआरओ के अलावा, काउंटिंग सुपरवाइजर और सहायक होगे तैनात
  • डाक मत पत्र की गणना समाप्त होने के पहले, ईवीएम के अंतिम राउंड की गणना प्रारंभ नहीं होगी

झाबुआ ---लोकसभा 2014 निर्वाचन के लिये 16 मई को होने वाली मतगणना में डाक मत पत्र की गिनती के लिये लगाई जाने वाली प्रत्येक टेबल पर एक एआरओ के अलावा एक काउंटिंग सुपरवाइजर और दो काउंटिंग असिस्टेंट भी तैनात होगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना के एक दिन पहले तथा मतगणना के दिन रिटर्निंग आंफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेक्षक को फेसिलिटेशन सेंटर तथा डाक प्राप्त हुए डाक मत पत्र की जानकारी देगे। मतगणना के दिन एक टेबल पर 500 से अधिक डाक मत पत्रो की गणना नहीं की जा सकेगी। डाक मत पत्र की संख्या तथा स्थान को देखते हुए अधिकतम टेबल लगाई जा सकेगी। प्रत्येक टेबल के लिये एक एआरओ के अलावा जिस काउंटिग सुपरवाइजर की डयूटी लगाई जायेगी, वह राजपत्रित अधिकारी होगा। जिलों को डाक मत पत्र की गणना लिये नियुक्त किये जाने वाले स्टाॅफ को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ट्रेनिग देकर प्रशिक्षित करने को कहा गया है। डाक मत पत्र के लिफाफों के वितरण के पहले रिटर्निंग आफिॅसर अथवा एआरओ द्वारा घोषणा के लिये अनिवार्यता के संबंध में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माईक्रोआब्जर्वर को भी प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये गये है। डाक मत पत्रों की गणना की प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये गये है। माइक्रो आब्जर्वर भारत सरकार अथवा सीपीएसयू का कर्मचारी होगा। फार्म 13 ‘‘ए‘‘ में की गई घोषणा कमी के कारण जो डाक-मत पत्र निरस्त किये जायेगे, उन्हें रिटर्निग आफिसर द्वारा सत्यापित किया जना अनिवार्य रहेगा। डाक मत पत्रों की गणना समाप्त होने के पूर्व ईवीएम में डाले गये पत्र की अंतिम राउंड की गणना प्रारंभ नहीं करवाये जाने के निर्देश भी जिलों को दिये गये हैै। चुुनाव लड रहे उम्मीदवार को डाक मत पत्र की गणना के लिये एक काउंटिंग एजेन्ट नियुक्त करने की पात्रता होगी। जिलों को डाक मत पत्र की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक काउंटिंग टेबल को पूर्व से निर्धारण करने तथा उसकी जानकारी अभ्यर्थियों को देने को कहा गया है, ताकि वे अतिरिक्त कांउटिंग एजेन्ट की नियुक्ति कर सके। प्रेक्षक को डाक मत पत्रों की गणना विशेष रूप से फार्म ‘‘ए‘‘ में की गई घोषणा की संवीक्षा को बारिकी से देखना होगा। जिलों को फार्म 17-सी के भाग को पर्याप्त मात्रा में मुद्रित करवाने के निर्देश भी दिये गये है।

मतगणना टेबल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी, गोपनीयता भंग होने पर कारावास का प्रावधान

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिएं 16 मई को होने वाली मतगणना में काउंटिंग टेबल की सुरक्षा के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिये गये है। निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक मतगणना हाल में मतगणना टेबल के लिये सुरक्षा की दृष्टि से अवरोध की व्यवस्था की जाये, ताकि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को मतगणना अभिकर्ता छू न सके। जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा गया है कि काउंटिंग एजेन्ट को मतगणना टेबल पर मतगणना प्रक्रिया को देखने के लिये समस्त सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनिश्चित करेगे कि मतगणना टेबल पर अवरोध पारदर्शी हो। जिला निर्वाचन अधिकारी को बाॅस-बल्ली से ऐसी व्यवस्था करवाने के लिये कहा गया है, जिससे वोंटिंग मशीन को छुआ न जा सके और न उससे छेडछाड की जा सके।

गोपनीयता बनाये रखना
मतगणना हाल के भीतर प्रत्येक व्यक्ति से विधि रूप से यह अपेक्षा की गई है कि वह मतदान की गोपनीयता बनाये रखे और उसमें मदद करे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-128 में इसका विस्तृत उल्लेख किया गया है। इसका उल्लंघन होने पर दोषी व्यक्ति को तीन माह तक के कारावास एवं अर्थ दण्ड से दण्डित किया जा सकता है। रिटर्निेग आॅफिसर को मतों की गणना प्रारंभ होने के पहले धारा-128 के उपबंधो को पढकर सुनाने के लिये भी कहा गया है।

ईव्हीएम की सुरक्षा एवं स्ट्रांग रूम के संबंध में आयोग ने दिये निर्देश

झाबुआ ---जिला मुख्यालय पर स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम की सुरक्षा के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किये है। जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा गया है कि प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहेगे। निर्देश में कहा गया है कि इसके लिए लाग बुक संधारित कर भ्रमण संबंधी प्रतिदिन की रिपोर्ट दर्ज की जाएं। मतगणना के दिन तक प्रतिदिन की भ्रमण रिपोर्ट आयोग की वेबसाईट सीईओ पोर्टल पर एंट्री की जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है।

अन्त्योदय परिवार एवं प्राथमिक परिवारों को वितरित करने के लिए मई माह के लिए खाद्यान्न आवंटित

झाबुआ ---जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जे.एल.चैेहान ने बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग भोपाल द्वारा जिले में माह मई 2014 के लिये झाबुआ जिले के लिये अन्त्योदय परिवारो के लिये गेहूॅ 6017 क्विंटल, मक्का 2406.80 क्विंटल एवं प्राथमिक परिवार के सदस्यो के लिए गेहूॅ 16871.58 क्विंटल, मक्का 11247.72 क्विंटल, नमक 1314.63 क्विंटल, षक्कर का कुल 1314.63 क्विंटल एवं केरोसिन 660 के.लीटर आवंटन दिया गया है। षक्कर की वितरण मात्रा 1 कि.ग्रा. प्रतिकार्ड एवं नमक 1 किलो प्रति कार्ड निर्धारित किया गया है। जारी आदेशानुसार अन्त्योदय परिवारों  के लिये गेहूॅ विकासखण्ड पेटलावद के लिए 1473.02 क्विंटल गेहू, विकास खण्ड थांदला के लिए 1039.96 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 714.91 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 887.74 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 903.13 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 998.24 क्विंटल गेहू, का आवटंन जारी किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 589.21 क्विंटल मक्का, विकास खण्ड थांदला के लिए 415.98 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 285.96 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 355.74 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 361.25 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 399.30 क्विंटल मक्का का आवटंन जारी किया गया है। इसी प्रकार प्राथमिक परिवार के लिये विकासखण्ड पेटलावद के लिए 3383.83 क्विंटल गेहूॅ, विकास खण्ड थांदला के लिए 3575.43 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 2017.97 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 2390.48 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 2250.64 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 3253.22 क्विंटल गेहूॅ का आवटंन जारी किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 2255.89 क्विंटल मक्का, विकास खण्ड थांदला के लिए 2383.62 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 1345.31 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 1593.65 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 1500.43 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 2168.81 क्विंटल मक्का का आवटंन जारी किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 317.23 क्विंटल षक्कर, विकास खण्ड थांदला के लिए 244.93 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 150.34 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 207.45 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 171.54 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 223.15 क्विंटल षक्कर का आवटंन जारी किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 317.23 क्विंटल नमक, विकास खण्ड थांदला के लिए 244.93 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 150.34 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 207.45 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 171.54 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 223.15 क्विंटल नमक का आवटंन जारी किया गया है।

आपदा राहत समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ ---विगत 7 मई को कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय आपदा राहत समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में समिति सदस्य पुलिस अधीक्षक श्री एसपीसिंह, एडीएम श्री धमेन्द्र कुमार सिह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रजनी डावर एवं कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री यादव उपस्थित थे। बैठक में समिति सदस्यो द्वारा जिले के लिए बनाये गये आपदा राहत प्लान पर चर्चा की गई एवं प्लान में कुछ संशोधन करने के लिये डिस्ट्रीक कमान्डेट होम गार्ड को निर्देशित किया गया। संशोधन के बाद समिति सदस्यो द्वारा 5 दिवस पश्चात पुनः बैठक कर आपदा राहत प्लान पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया।

पति व जेठ कि प्रताडना से तंग आकर कि थी आत्म हत्या
  
झाबूआ--- घटना दिनांक 21.04.2014 को मृतिका ने थाना झाबुआ में ग्राम खेडी के मुकेश व दिनेश के द्वारा स्वंय मृतिका के साथ बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर आरोपीगणों के विरूद्व थाना कोतवाली झाबुआ पर अपराध क्रमांक 272/14 का पंजीबद्व किया गया था। इस घटना की बात को लेकर मृतिका का पति विपुल व जेठ पेट्रिक ने मिलकर गांव के पेड से बांध कर मारपीट की थी। व तु बलात्कार करवाती फिरती है, कहकर गंनी-नंगी गालिया देकर आये दिन प्रताडित करते थे। तंग आकर मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 319/14, धारा 498-ए, 306,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस चिकित्सालय में रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति पर भरा जावेगा 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि पुलिस हाॅस्पीटल झाबुआ में मेलनर्स, फिमेल नर्स एवं कम्पाउण्डर का 1-1 पद रिक्त है। इन पदों केे रिक्त होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। उप संचालक, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं म0प्र0 भोपाल ने इन रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति पर करने हेतु पुलिस मुख्यालय को लिख गया है। पुलिस महानिरीक्षक(प्रशासन), पु0मु0 भोपाल ने अपने पत्र दिनांक 26/4/2014 द्वारा यह सूचित किया है कि यदि सिविल जिला अस्पतालों में पदस्थ कर्मचारी पुलिस हाॅस्पीटल झाबुआ में इन पदों पर कार्य करने हेतु इच्छुक हो तो उनकी सहमति प्राप्त कर पुलिस मुख्यालय भोपाल को भिजवाई जावे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया सिविल अस्पतालों में पदस्थ यदि कोई कर्मचारी उक्त पद पर कार्य करने के इच्छुक हो तो वे अपना आवेदन पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला झाबुआ में भिजवायें ताकि उनके आवेदन पत्र पु0मु0भोपाल भिजवाये जाकर उनकी प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना पुलिस चिकित्सालय झाबुआ में कराई जा सके।  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>