Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

दुनिया के बाजार में काशी का बजेगा डंका : मोदी

$
0
0

modi in varanasi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से वाराणसी संसदीय सीट के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के बाजार में काशी का डंका बजेगा। उन्होंने कहा कि काशी के कालीन, हैंडलूम और सिल्क के व्यवसाय को एक वर्ष के भीतर एक विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी। बनारस के रोहनियां इलाके में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने यह बातें कही। उन्होंने कहा "बनारस के बुनकरों ने गुजरातियों को हैंडलूम की जानकारी दी। अब वहां यह व्यवसाय ऊंचाइयों पर है। अगर कुछ काशीवासी ने गुजरात को ऐसी पहचान दिलाई है तो वे खुद भी अलग पहचान बना सकते हैं।"

मोदी ने काशी के लिए किए जाने वाले आगामी योजनाओं से भी रूबरू कराया। उन्होंने कहा, "काशी में पर्यटन को बढ़ावा देकर यहां के हर वर्ग की आय बढ़ाने का काम होगा। पर्यटन के विकास से दुनिया की निगाह काशी पर होगी और गुजरात की तरह यहां भी डॉलर की बरसात होगी।"उन्होंने खुद को काशीवासियों का सेवक बताते हुए कहा, "यहां मैं लोगों से जुड़ने आया हूं। समस्याओं को हल करने आया हूं। काशी को विकास की राह पर आगे बढ़ाने आया हूं।"

मोदी ने नौजवानों को रोजगार का अवसर देने का ख्वाब दिखाया तो बुनकरों के व्यवसाय को विश्व बाजार में सम्मानजनक स्थान दिलाने का वादा भी किया। किसानों को लागत से 50 प्रतिशत अधिक समर्थन मूल्य दिलाने को आश्वस्त करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'इस दल के नेताओं ने शहीदों का अपमान और उनकी विधाओं का घर लूटा।'

निर्वाचन आयोग पर बरसते हुए मोदी ने कहा, "अगर रोहनिया में मुझे खतरा नहीं है तो बेनियाबाग में कैसे है। एक साजिश के तहत मुझे गंगा आरती और बेनियाबाग में जनसभा करने से रोका गया। लेकिन मुझे रोकने वाले यह समझ लें कि जनता ने मुझे दिल में बिठा लिया है। कोई चाहकर भी मुझे बनारस सीट से हरा नहीं पाएगा।"

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>