कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की अगुवाई वाली भाजपा सरकार छह साल के शासनकाल के दौरान आतंकवाद से निपटने में पूरी तरह से असफल रही। केंद्रीय मंत्री आऱ पी़ एऩ सिंह के पक्ष में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस ही भारत की अखंडता की रक्षा करने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ विफल होने और नरम रुख अपनाने का आरोप लगाते हैं जबकि सच यह है कि 1999 से लेकर 2004 के बीच अटल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में आतंकवादी हमलों से देश हिल गया और सैकड़ों लोगों की जानें गईं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। आगे भी कांग्रेस देश की अखंडता के लिए लड़ती रहेगी। सोनिया ने कहा कि यदि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार फिर से सत्ता में आई तो किसानों को पांच लाख रुपये तक का ऋण आसानी से दिया जाएगा। साथ ही महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को दायरा और बढ़ाया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा कि राजीव गांधी के बारे में तुच्छ विचार व्यक्त करना मोदी को शोभा नहीं देता। मोदी के गुजरात मॉडल को झूठा बताते हुए सोनिया ने कहा कि गुजरात के ग्रामीण इलाकों की 40 फीसदी आबादी को पीने और सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है।