केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में स्थिरता आ चुकी है और महंगाई कम करने के लिए सरकार कदम उठा रही है। अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने की सरकारी कोशिशों की सराहना करते हुए चिदंबरम ने कहा कि सरकार महंगाई घटाने के लिए खुले बाजार में अनाज बेच रही है। चिदंबरम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम अधिकाधिक अनाज को खुले बाजार में बेचना चाहते हैं, क्योंकि कीमत घटाने का यह एक अच्छा उपाय है।"
उन्होंने कहा कि महंगाई मुख्यत: खाद्य पदार्थो, सब्जियों, फलों, दूध, मांस और अंडे की कीमत बढ़ने के कारण है। उन्होंने कहा, "2012-13 में सरकार ने खुले बाजार में 69.01 लाख टन गेहूं बेचा, जबकि उसके बाद के कारोबारी वर्ष में सरकार ने 61.10 लाख टन गेहूं बेची।"
इसी तरह से सरकार ने 2012-13 में 0.99 लाख टन चावल खुले बाजार में बेचा, जबकि 2013-14 में 1.48 लाख टन चावल खुले बाजार में बेचा। वित्त मंत्री ने कहा कि 2013-14 में देश में 26.90 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया, जबकि 2012-13 में 26.95 अरब डॉलर का एफडीआई आया था।
उन्होंने सरकारी कंपनियों की भी सराहना करते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों का भी निवेश बढ़ा है। उन्होंने कहा, "2012-13 में (सरकारी कंपनियों द्वारा किया गया खर्च) 1,11,824 करोड़ रुपये था, जो 2013-14 में 1,16,860 करोड़ रुपये हो गया।"