Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

अपने गिरेबां में झांकें सोनिया व राहुल : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi in motihari
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रचारक व वाराणसी संसदीय सीट से प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि सोनिया व राहुल गांधी को अपने गिरेबां में झांकने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि खुद छुआछूत और ऊंच-नीच की राजनीति करने वाले हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। सपा, बसपा व कांग्रेस एक साथ हैं। उनका रिमोट सोनिया के पास है।

मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर व मीर्जापुर तथा बिहार के मोतिहारी/सीवान/गोपालगंज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "दिल्ली में मां-बेटे, यूपी में बाप-बेटे और बहन जी ने सरकार चलाई है। इनसे देश को मुक्ति चाहिए। मां-बेटे दूसरों के विचारों का सम्मान करना नहीं जानते।"मोदी ने कहा कि वर्ष 2009 में उन्होंने अपने घोषणापत्र में पांच वर्ष में दस करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन एक करोड़ लोगों को भी रोजगार नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वह घोषणापत्र नहीं, बल्कि धोखापत्र था। जनता गलती करने वालों को तो माफ कर देती है, लेकिन धोखा देने वालों को नहीं।  मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार का बखान किया। कहा वाजपेयी सरकार ने छह वर्षो में छह करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया कराया था। मोदी ने कहा मां-बेटे रोज मुझे नई-नई गालियां दे रहे हैं।

मोदी ने गाजीपुर में सपा मुखिया मुलायम व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बाप-बेटे के लिए यदुवंशी सिर्फ वोट बैंक है।  उन्होंने सवाल किया कि उप्र की सरकार ने यदुवंशियों के लिए क्या किया। आज भी प्रदेश के यादवों की स्थिति पहले जैसी ही है। वे पशुओं के बीच जीवन गुजार रहे हैं। वे गलियों में घूमकर दूध बेचते हैं।

मोदी ने कहा, "गुजरात में यदुवंश का सम्मान किया गया है। वहां अमूल डेयरी की इकाइयां स्थापित की गईं जो पशुपालकों का दूध उनके घर से ही 35-40 रुपये लीटर खरीद कर नकद भुगतान करती हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 15-20 रुपये प्रति लीटर से अधिक दूध का दाम नहीं मिलता।"

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles