Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मई)

$
0
0
कलेक्टर ने किया स्टाप डेम का निरीक्षण

pana news
पन्ना 09 मई 14/गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने गुनौर विकासखण्ड के कई ग्रामों का भ्रमण करके विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम ककरहटा में मिढासन नदी पर बनाए गए स्टाप डेम का निरीक्षण किया। इसका निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य के लिए बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज से 27 लाख 50 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। निरीक्षण के समय उपस्थित सहायक यंत्री ने बताया कि स्टाप डेम निर्माण के लिए 27 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर ने इस पर कडी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि स्टाप डेम में अभी तक कडी शटर नही लगाए गए हैं। इसकी रिंगबाल कम है। दोनों किनारों पर पीचिंग का कार्य शेष है। समय पर कडी शटर बन्द न करने से पानी का संचय संभव नही पा रहा है। इसके निर्माण की समय सीमा भी पूरी हो गई है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य समय पर पूरा करें। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कडी शटर अनिवार्य रूप से बन्द कराएं। निर्माण होने के बाद भी कडी शटर के अभाव में स्टाप डेम अनुपयोगी है। इसका शेष निर्माण कार्य 15 दिवस में पूरा कराकर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करें। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे तथा संबंधित अधिकारी उनके साथ रहे। 

जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 3.23 लाख क्विंटल गेंहू की खरीद 

pana news
पन्ना 09 मई 14/जिलेभर में 41 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद की जा रही है। गेंहू की आॅनलाईन खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक 6225 किसानों से 323319 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई है। खरीदे गए गेंहू के लिए किसानों को 31 करोड 98 लाख 77 हजार 732 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती स्वाति जैन ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में 6832.50 क्विं., बृजपुर में 10867 क्विं., लक्ष्मीपुर में 18320 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 23424 क्विं., राजापुर में 11456 क्विं., बिरवाही में 19581 क्विं, रैगढ में 10514 क्विं, अमानगंज में 15071 क्विंटल, गुनौर में 6639.50 क्विंटल तथा सलेहा में 3935 क्विं. गेंहू की खरीद हुई है। खरीदी केन्द्र पवई में 3215 क्विं, करही में 4504 क्विंटल, सिमरिया में 8797 क्विंटल, रैयासांटा में 1187 क्विंटल, शाहनगर में 3075 क्विंटल, बोरी में 9219 क्विंटल, रैपुरा में 10299 क्विंटल, बघवारकला में 2666 क्विंटल, बगरोड में 846 क्विंटल अजयगढ में 601 क्विंटल, धरमपुर में 81 क्विंटल, विपणन समिति देवेन्द्रनगर में 30421 क्विंटल, विपणन समिति गुनौर में 30778 क्विंटल, अजयगढ में 1157 क्विंटल, बराछ में 5551 क्विंटल, ककरहटी 12653 क्विंटल खरीद हो चुकी है। कमताना में 11175 क्विंटल, द्वारी में 5010 क्विं, कृष्णगढ में 4682 क्विं, मोहन्द्रा में 2802 क्विंटल, पगरा में 6256 क्विंटल, फतेहपुर में 1725.50 क्विंटल, झरकुआ में 6250 क्विंटल, बनहरी में 4725 क्विंटल, पिष्टा में 108.50 क्विंटल, सहकारी समिति महेबा में 11105 क्विंटल गेंहू की खरीद की जा चुकी है। बिसानी में 710 क्विंटल, सुनवानीकला में 5063 क्विं, मुडवारी में 1482 क्विंटल, विपणन समिति पवई में 2394 क्विंटल, मलघन में 1252 क्विंटल की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का लगातार परिवहन तथा भण्डारण किया जा रहा है। अब तक 2 लाख 82 हजार 19 क्विंटल गेंहू का परिवहन करके भण्डारण कर दिया गया है।

आवासीय विद्यालय में मिलेगा 17 जून तक प्रवेश

पन्ना 09 मई 14/अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उचित शिक्षा का अवसर देने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संभागीय मुख्यालय सागर में आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है। इस विद्यालय में कक्षा 6 से 9वी तक रिक्त स्थानों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने बताया कि इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों अथवा बी ग्रेड के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। पात्र विद्यार्थी संबंधित संस्था के प्राचार्य के माध्यम से अपना आवेदन पत्र 17 जून तक आवासीय विद्यालय सागर में जमा कर सकते हैं। निर्धारित स्थानों की पूर्ति के लिए 22 जून को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवासीय विद्यालय सागर में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल विद्यार्थियों को प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।

पन्ना जिला जल अभाव ग्रस्त घोषित, कलेक्टर ने नलकूप खनन पर लगाया प्रतिबंध

पन्ना 09 मई 14/गर्मी बढने के साथ जिले में पेयजल तथा निस्तार के लिए संचित जल की मात्रा धीरे-धीरे कम हो रही है। आमजनता को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने जिलेभर में नलकूप खनन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध के आदेश दिए हैं। उन्होंने सम्पूर्ण पन्ना जिले को जल अभाव ग्रस्त घोषित कर दिया है। यह आदेश मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 के तहत जारी किया गया है। नलकूप खनन पर प्रतिबंध 30 जून 2014 तक लागू रहेगा। प्रतिबंध की अवधि में जल स्त्रोतों से सिंचाई तथा औद्योगिक उपयोग के लिए पानी लेने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। प्रतिबंध की अवधि में कलेक्टर अथवा एसडीएम की लिखित अनुमति प्राप्त होने के बाद ही नलकूप खनन किया जा सकेगा। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिले के नदी, नालों, तालाबों आदि जल स्त्रोतों से सिंचाई पर प्रतिबंध लगाया गया है। अतिआवश्यक होने पर संबंधित ग्राम पंचायत जल उपभोक्ता संस्था की अनुशंसा तथा जल संसाधन विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर सिंचाई की अनुमति दी जाएगी। प्रतिबंध की अवधि में शासकीय विभागों को निर्धारित शर्तो का पालन करते हुए नलकूप उत्खनन की अनुमति दी जाएगी। पन्ना नगर की पेयजल व्यवस्था के लिए धरम सागर, लोकपाल सागर तथा निरपत सागर तालाबों से सिंचाई एवं अन्य कार्यो के लिए पानी के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिला दण्डाधिकारी ने नलकूप खनन की अनुमति के लिए सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को प्राधिकारी घोषित किया है। उन्होंने प्रतिबंध का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए हैं। 

भूतपूर्व सैनिकों को भर्ती का अवसर 

पन्ना 09 मई 14/पन्ना जिले के भूतपूर्व सैनिकों ईसीएचएस पोलिसक्लिनीक सागर में संविदा आधार पर पदों में भर्ती की जाना है। कर्नल सैमसन तिवारी से.नि. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने बताया कि मेडिकल आफीसर, फारर्मासिस्ट, डेन्टल टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन, चैकीदार, ड्राइवर तथा महिला अटेन्डेन्ट पदों पर भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2014 है। आवेदन फार्म व संबंधित जानकारी के लिए 07582-238799 तथा वेबसाईट ूूूण्मबीेण्हवअण्पद पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

युवाओं को कौशल विकास का मिलेगा प्रशिक्षण

पन्ना 09 मई 14/उत्तर वनमण्डल पन्ना द्वारा संचालित कौशल विकास उन्नयन कार्यक्रम के तहत शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने बताया कि युवाओं को सिक्यूरिटी, गार्ड, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण पंजीकृत संस्थाओं से देने की व्यवस्था की गई है। इसका लाभ लेने के लिए न्यूनतम कक्षा 8वीं पास युवा 30 मई तक उत्तर वनमण्डल कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए ओ.एस. चैहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

पन्ना 09 मई 14/जनपद पंचायतों के तहत पदस्थ सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर पदोन्नति की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को 2 जुलाई 2013 से 16 जनवरी 2014 तक उनके जनपद में पदस्थ सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार करके प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निर्देश का पालन न करने तथा सौंपे गए उत्तरदायित्व में लापरवाही बरतने पर श्रीमती बालिम्बे ने गुनौर एवं पन्ना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का 3 दिन में संतोषजनक उत्तर तथा अंतिम वरिष्ठता सूची स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

अंतरिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित

पन्ना 09 मई 14/ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापकों की अंतरिम वरिष्ठता सूची 9 मई को जिला पंचायत पन्ना के सूचना पटल पर प्रकाशित कर दी गई है। इसे शिक्षा विभाग के पोर्टल ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पद पर भी अवलोड किया गया है। इसके संबंध मंे दावे एवं आपत्तियां 19 मई तक प्रस्तुत की जा सकती है। दावे-आपत्तियों के निराकरण के लिए 22 मई को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में परीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। 

माईक्रो प्रेक्षक का प्रशिक्षण 13 मई को

पन्ना 09 मई 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में प्रातः 8 बजे से की जाएगी। मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल पर एक-एक माईक्रो प्रेक्षक तैनात रहेंगे। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि तैनात माईक्रो प्रेक्षकों का प्रशिक्षण 13 मई को शाम 4 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्य प्रशिक्षक डाॅ. एच.एस. शर्मा प्राध्यापक तथा डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक द्वारा मतगणना कार्य का बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री बालिम्बे ने सभी माईक्रो प्रेक्षकों से प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक के लिए 7 मई को आयोजित प्रशिक्षण मंें अनुपस्थित रहने वाले सभी गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को भी इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

डाक मत पत्रों की गणना के लिए अधिकारी तैनात

पन्ना 09 मई 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में प्रातः 8 बजे से की जाएगी। मतगणना में सबसे पहले डाक मत पत्रों की मतगणना रिटर्निंग आफीसर खजुराहो लोक सभा क्षेत्र की टेबिल पर की जाएगी। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि डाक मत पत्रों की गणना के लिए एसडीएम अजयगढ विनोद भार्गव को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। उनकी सहायता के लिए तहसीलदार शाहनगर आर.पी. तिवारी को भी तैनात किया गया है। 

लापरवाह सचिव निलंबित

पन्ना 09 मई 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरकोला के सचिव रामआश्रय अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री अहिरवार द्वारा कपिल धारा कूप निर्माण निर्मल नीर के तहत कराए गए निर्माण कार्यो में 4 लाख 70 हजार 600 रूपये की राशि अवैध तरीके से आहरित की गई तथा निर्माण कार्यो को पूरा कराने में कोई रूचि नही ली गई। इस कृत्य को अनुशासनहीनता तथा लापरवाही मानते हुए श्री अहिरवार के विरूद्ध मध्य प्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के तहत निलंबन की कार्यवाही की गई। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत अजयगढ रहेगा। इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। 

विद्युत मण्डल ने की लक्ष्य से अधिक वसूली

पन्ना 09 मई 14/छतरपुर वृत्त के तहत मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के पन्ना कार्यालय द्वारा माह अप्रैल 2014 में लक्ष्य से अधिक राजस्व की वसूली की गई। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री शरद विसेन ने बताया कि अप्रैल माह में सागर संभाग के केवल पन्ना जिले द्वारा ही गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अधिक राजस्व की वसूली की गई। इसके साथ-साथ पन्ना जिले ने प्रति यूनिट विद्युत वितरण के विरूद्ध नगद संग्रहण में 56.21 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त की। पूरे पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में पन्ना जिले को चैथा तथा सागर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। श्री विसेन ने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार प्रयास करके इस उपलब्धि को प्राप्त करने पर बधाई दी है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>