सारणीकरण एवं कम्प्यूटराईजेशन हेतु प्रशिक्षण 12 को
छतरपुर/09 मई/लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत मतगणना कार्य सारणीकरण एवं कम्प्यूटराजेशन हेतु नियुक्त किये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण 12 मई को दोपहर 12 बजे से कलेक्टे्रट सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस सी गंगवानी द्वारा उक्त प्रशिक्षण में सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। यह प्रशिक्षण जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव द्वारा दिया जायेगा।
निर्वाचन प्रेक्षकों के लाइजनिंग अधिकारी के बदले
छतरपुर/09 मई/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह एवं खजुराहो के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य निर्वाचन प्रेक्षकों के सहयोग के लिये अब कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, नौगांव श्री अभय जैन को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व मे नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी श्री पी पी राय खनिज अधिकारी छतरपुर का स्थानांतरण हो जाने के कारण लाइजनिंग अधिकारी बदलने का आदेश जारी किया गया है। अब श्री जैन पे्रक्षक सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं के लिये उत्तरदायी होंगे।
मतगणना स्थल पर उद्घोषणा हेतु तीन कर्मचारी नियुक्त
छतरपुर/09 मई/लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग में लाते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लोकसभा निर्वान की मतगणना के सफल संचालन के लिये मतगणना स्थल शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर पर मतगणना संबंधी विभिन्न सूचनाओं की उद्घोषणा के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया है। इनमें भू-अभिलेख कार्यालय छतरपुर के राजस्व निरीक्षक श्री अनिल खरे, तहसील कार्यालय छतरपुर के सहायक ग्रेड-3 श्री मरगूब आलम एवं सहायक यंत्री पीएचइ कार्यालर्य छतरपुर के हेल्पर श्री रामस्वरूप यादव को नियुक्त किया गया है। ये सभी कर्मचारी 16 मई को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
मतदाता सूची तैयार कराने हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
छतरपुर/09 मई/म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने नगर पालिका व नगर पंचायतों के आम निर्वाचन-2014 हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार कराने के लिये तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये हैं। जिसके तहत नगर पालिका छतरपुर के लिये एसडीएम छतरपुर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे, जबकि अधीक्षक-भू अभिलेख वार्ड क्रमांक 1 से 20 तक के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार छतरपुर वार्ड क्रमांक 21 से 40 तक के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। इसी प्रकार नगर पालिका नौगांव के लिये एसडीएम नौगांव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एव ंनायब तहसीलदार महेबा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। महाराजपुर नगर पालिका के लिये छतरपुर एसडीएम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एव ंनायब तहसीलदार गढ़ीमलहरा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। नगर पंचायत गढ़ीमलहरा हेतु तहसीलदार महाराजपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एव ंनायब तहसीलदार ईशानगर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पंचायत हरपालपुर हेतु नौगांव तहसीलदार को रजिस्ट्रीकरण एव ंनायब तहसीलदार लुगासी को सहायक रजिस्ट्रीकरण, नगर पंचायत बिजावर हेतु एसडीएम बिजावर को रजिस्ट्रीकरण एव ंनायब तहसीलदार देवरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण, नगर पंचायत बक्स्वाहा हेतु तहसीलदार बक्स्वाहा को रजिस्ट्रीकरण एवं सीईओ जनपद पंचायत बक्स्वाहा को सहायक रजिस्ट्रीकरण, नगर पंचायत घुवारा हेतु तहसीलदार घुवारा को रजिस्ट्रीकरण एव ंनायब तहसीलदार भगवां को सहायक रजिस्ट्रीकरण, नगर पंचायत सटई हेतु तहसीलदार बिजावर को रजिस्ट्रीकरण एवं सीईओ जनपद पंचायत बिजावर को सहायक रजिस्ट्रीकरण, नगर पंचायत बड़ामलहरा हेतु एसडीएम बड़ामलहरा को रजिस्ट्रीकरण एवं तहसीलदार बड़ामलहरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण, नगर पंचायत लवकुशनगर हेतु एसडीएम लवकुशनगर को रजिस्ट्रीकरण एव ंनायब तहसीलदार बछौन को सहायक रजिस्ट्रीकरण, नगर पंचायत बारीगढ़ हेतु तहसीलदार बारीगढ़ को रजिस्ट्रीकरण एव ंनायब तहसीलदार सरबई को सहायक रजिस्ट्रीकरण, नगर पंचायत चंदला हेतु तहसीलदार लवकुशनगर को रजिस्ट्रीकरण एव ंनायब तहसीलदार चंदला को सहायक रजिस्ट्रीकरण, नगर पंचायत राजनगर के लिये एसडीएम राजनगर को रजिस्ट्रीकरण एवं नायब तहसीलदार ललपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण तथा नगर पंचायत खजुराहो हेतु तहसीलदार राजनगर को रजिस्ट्रीकरण एव ंनायब तहसीलदार चंद्रनगर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वेबकास्टिंग कम्प्यूटर के संचालन हेतु कर्मचारी नियुक्त
छतरपुर/09 मई/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने मतगणना स्थल महाराजा महाविद्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में वेब कास्टिंग के लिये प्रयुक्त होने वाले कम्प्यूटर को संचालित करने के लिये 3 पालियों में कर्मचारियों की नियुक्ति की है। जिसके तहत प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे की पाली में मोहम्मद अनीस सिद्दीकी 9993476951, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे की पाली में गनेश कुमार वर्मा 9926456708 एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे की पाली में मनीराम प्रजापति 9754727596 की नियुक्ति की गई है। उक्त तीनों कर्मचारी 16 मई तक प्रतिदिन वेबकास्टिंग के लिये प्रयुक्त होने वाले कम्प्यूटर को संचालित करने हेतु उत्तरदायी होंगे।
मतगणना स्थल में व्यवस्था हेतु निर्देश
छतरपुर/09 मई/लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना आगामी 16 मई को शहर के महाराजा महाविद्यालय के काॅमर्स/फार्मेसी ब्लाक में की जाना है। इस संबंध में निर्वाचन शाखा के भण्डार लिपिक संतोष कुमार वर्मा को मतगणना प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित् करने के लिये निर्देशित किया गया है।
31 मई को तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा
छतरपुर/09 मई/प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जनमानस में बढ़ती हुयी तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम एवं तम्बाकू, बीड़ी व सिगरेट के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिये 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा सेमिनार, रैली, पोस्टर प्रदर्शनी, वाद विवाद, निबंध, नाटक, चित्रकला, गीत, प्रतियोगितायें, नुक्कड़-नाटक आदि का आयोजन कर आमजन में नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु वातावरण व चेतना जागृत करने की कोशिश की जायेगी।
एडिप योजना के तहत कृत्रिम अंग लगवाने हेतु आवेदन 15 मई तक आमंत्रित
छतरपुर/09 मई/भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर को छतरपुर जिले में निःशक्तजनों को कृत्रिम अंग (नकली हाथ एवं पैर) उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किया गया है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर ने अवगत कराया है कि योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग प्रदाय करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से भी अनुमति प्राप्त कर ली गयी है। इसी क्रम में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशन में सामाजिक न्याय विभाग छतरपुर द्वारा एडिप योजनांतर्गत निःशक्तजनों को योजना से लाभांवित किये जाने हेतु अपील की गई है कि जिले के ऐसे हितग्राही जो एडिप योजनांतर्गत कृत्रिम अंग जैसे नकली हाथ एवं पैर आदि लगाना चाहते है तथा जिन्हांेने पूर्व में नहीं लगवाया हा,े ऐसे निःशक्त जन अपना आवेदन पत्र जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय में 15 मई 2014 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हंै। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंालिका/नगर पंचायत संबधित हितग्राहियांे के प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची तैयार कर उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग जिला छतरपुर को उपलब्ध करायेगें। हितग्राही अपना आवेदन उपसंचालक सामाजिक न्याय कार्यालय के ई-मेल ककचबीींजंतचनत/हउंपसण्बवउ पर मेल भी कर सकते हैं।