Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मई)

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन 2014 : मतगणना अधिकारिय¨ं का रेण्डेमाइजेशन संपन्न 
  • मतगणना केन्द्र पहुँचने पर ही पता लगेगा कि ड्यूटी किस टेबल पर है,  रेण्डेमाइजेशन प्रक्रिया की ह¨गी वीडिय¨ग्राफी

tikamgarh news
टीकमगढ़, 9 मई 2014। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे द्वारा गणना पयवेक्षकों, गणना सहायकों एवं माइक्रोआब्जर्वर का रेंडेमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय एन.आई.सी. कक्ष में आयोजित इस रेंडेमाईजेशन से आगामी 16 मई को होने वाली मतगणना में लगने वाले गणना पर्यवेक्षकों, गणना सहायकों एवं माइक्रोआब्र्जवर का चयन किया गया। इन चयनित कार्मचारियों को अपनी विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी 24 घंटे पूर्व ही पता चलेगी तथा अपनी टेबिल की जानकारी मतगणना स्थल पर पहुंचाने के बाद ही मिलेगी। टीकमगढ़ जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई 2014 को स्थनीय कृषि महाविद्यालय में की जायेगी। ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश में 29 संसदीय क्षेत्र की 16 मई क¨ ह¨ने वाली मतगणना में मतगणना अधिकारिय¨ं के रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के संबंध में भारत निर्वाचन आय¨ग ने जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं क¨ दिशा-निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश में 16 मई क¨ प्रातरू8 बजे से 51 जिला मुख्यालय पर मतगणना प्रारंभ ह¨गी। निर्वाचन आय¨ग ने निर्देश में कहा है कि गणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायक¨ं की पद-स्थापना रेण्डमली इस प्रकार से की जाए कि गणना अधिकारी क¨ निर्वाचन क्षेत्र तथा उसे दी गई टेबल  मतगणना स्थल पर उनके आने के समय ही पता चल सके। निर्देश में कहा गया है कि समस्त मतगणना स्टाफ क¨ जिला निर्वाचन अधिकारी फ¨ट¨युक्त पहचान पत्र जारी  करेंगे। गणना कार्य में लगे अधिकारिय¨ं क¨ निर्देशित किया जाए कि वे गणना की तिथि क¨ गणना केन्द्र पर प्रातरू 6 बजे पहुँचे। आय¨ग ने यह भी कहा है की गणना की तिथि 16 मई क¨ प्रातरू 5 बजे रेण्डमाइजेशन का कार्य आब्जर्वर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एक स्थल पर एकत्र ह¨कर करेंगे। आय¨ग ने कहा है कि रेण्डमाइजेशन मानवीय रूप या कम्प्यूटर द्वारा किया जा सकता है। मानवीय रूप से रेण्डमाइजेशन के लिए सीनियर आब्जर्वर निर्वाचन क्षेत्र तथा टेबल क्रमांक लाॅट निकालकर गणना अधिकारी क¨ देंगे। रेण्डमाइजेशन स्वतंत्र रूप से द¨ सूची के साथ किया जाएगा ताकि प्रत्येक टेबल के लिए एक गणना पर्यवेक्षक तथा एक गणना सहायक का नाम निकाला जा सके। आय¨ग ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि रेण्डमाइजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडिय¨ग्राफी करवाई जाए अ©र रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया प्रातरू6 बजे तक पूर्ण कर ली जाए। ऐसे अधिकारी जिन्हें क¨ई निर्वाचन क्षेत्र/टेबल आवंटित नहीं की गई है, वे रिजर्व पूल में रहेंगे

बच्चों से प्रतिबंधित कार्य कराना अपराध 

टीकमगढ़, 9 मई 2014। श्रम पदाधिकारी ने बताया है कि बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनिय, 1986 के अंतर्गत 14 वर्ष के कम आयु के बच्चों को प्रतिबंधित श्रेणी के कार्य में नियोजित करना दण्डानीय अपराध है। उल्लंघनकर्ता को न्यूनतम 3 माह से एक वर्ष तक के कारावास तथा 20 हजार रू. के अर्थदण्ड से दंडित किया जा सकता है। इन प्रावधानों की जानकारी के पर्याप्त प्रचार-प्रसार के उपरांत भी बारातों में डेकोरेशन लाईट उठाने का कार्य बच्चों से कराया जा रहा है। यह कृत्य अत्यंत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। समस्त लाइट डेकोरेटर, डी.जे. संचालक, विवाह घर/मेरिज गार्डन के संचालक तथा आमजन को सूचित किया गया है कि बच्चों से कार्य कराये जाने पर न केवल बालश्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 कि अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जायेगा बल्कि साथ ही किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर भी की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टीकमगढ़ द्वारा भी यह निर्देशित किया गया है कि बाल श्रमिकों को नियोजन करने वाले संस्थानों के परमिट/लाइसेंस रद् किये जायेंगे। यदि डेकोरेशन लाईट उठाये हुये बच्चे विवाह कार्यक्रम स्थल पर पाये जाते हैं तो उस विवाह घर/मैरिज गार्डन के संचालक के विरूद्ध भी कार्रवाही की जायेगी। इस के साथ ही जिस परिवार में विवाह कार्यक्रम है उस परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी प्रकरण दायर किया जायेगा।

जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित 

टीकमगढ़, 9 मई 2014। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक श्री एस.के. गुप्ता ने बताया कि आज जिला जेल टीकमगढ़ में विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ द्वारा जेल निरीक्षण व विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ श्री शरद भामकर चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश टीकमगढ़ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । अपने संबोधन में श्री शरद भामकर द्वारा बंदियो को उनके कानूनी अधिकार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री रामजी गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टीकमगढ़ द्वारा प्री-वार्गेनिग के विषय में बताया गया । इसी कड़ी में श्री सतीश कुमार गुप्ता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ व जिला रजिस्ट्रार टीकमगढ़ द्वारा बंदियों को विधिक सहायता विधियों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया व बंदियों की समस्यायें सुनी गई। शिविर में जेल अधीक्षक श्री आर.आर. सिंह व जेल उप अधीक्षक श्री बी.वी. शुक्ल समेत जेल में निरूद्ध बंदी गण उपस्थित रहे। 

आज का तापमान

टीकमगढ़, 9 मई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मदरसों के पंजीयन अब 15 मई तक 

टीकमगढ़, 9 मई 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन.नीखरा ने बताया है कि मदरसों के पंजीयन एवं नवीन मान्यता हेतु आवेदन करने की तिथि 30 अप्रैल 2014 निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि मदरसा संचालकों के अनुरोध तथा आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रथम बार आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने को दृष्टिगत रखते हुये मदरसों के पंजीयन एवं नवीन मान्यता हेतु एम.पी. आॅनलाइन लिमिटेड के आॅनलाइन पोर्टल की सेवा के माध्यम से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2014 में वृद्धि कर 15 मई 2014 निर्धारित की गई है। अब मदरसा संचालक मदरसे के पंजीयन एवं नवीन मान्यता हेतु आवेदन एम.पी. आॅनलाइन सेवा के क्योस्क के माध्यम से 15 मई 2014 तक कर सकेंगे। 

मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आय¨ग की वीडिय¨ कान्फ्रेसिंग 12 मई क¨ 

टीकमगढ़, 9 मई 2014। भारत निर्वाचन आय¨ग 12 मई क¨ वीडिय¨ कान्फ्रेसिंग के जरिए मतगणना की तैयारिय¨ं की समीक्षा करेगा। आय¨ग के महानिदेशक श्री आशीष श्रीवास्तव अ©र अन्य अधिकारी नई दिल्ली से अपरान्ह 3 बजे वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग द्वारा मध्यप्रदेश के निर्वाचन से जुड़े अधिकारिय¨ं से चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप ग¨विंद सहित सीईअ¨ कार्यालय के अन्य अधिकारी, 29 रिटर्निंग आॅफिसर (आरअ¨), जिला निर्वाचन अधिकारी (डीआरअ¨), सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरअ¨), एनआईसी के डीआईअ¨ आदि वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग में शामिल ह¨ंगे। 

मतगणना हेतु कंट्रोल रूम कार्यरत

टीकमगढ़, 9 मई 2014। जिला रोजगार अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कंट्रोल रूम श्री डी.के. ठाकुर ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ में की गई है। कंट्रोल रूम में मतगणना/निर्वाचन संबंधी किसी भी कठिनाई/शिकायत/आदर्श आचरण संहिता एवं चुनाव संबंधी समस्याओं को दर्ज कराया जा सकता है। कंट्रोल रूम में फोन/ई-मेल/फैक्स के माध्यम से सूचना/शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07683-244400 तथा ई-मेल   है यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने अपील की है कि उपरोक्तानुसार फोन नंबर ई-मेल पर मतगणना/निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत या जानकारी कंट्रोल रूम में दर्ज करायें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>