Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मई)

$
0
0
सीधी  के 16 बच्चे 8 मिनिट में हल किए गणित के 200 सवाल
  • सीधी के 16 बच्चे यूसीमास राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
  • सीधी के बच्चे केलकुलेटर को दे रहे हैं मात

sidhi news
सीधी-09-05-2014- यूसीमास की 9 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गत दिनों इंदौर के अभय खेल प्रशाल में आयोजित की गई। जिसमें सीधी के 16 छात्र-छात्राओं ने मिनटों में गणित के सैकड़ों सवाल हल कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई। यूसीमास सीधी के संचालक सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि म0प्र0 के सभी जिलों के 6 से 14 वर्ष के तकरीबन 7 हजार बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 350 स्टूडेंट्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। जिसमें 8 मिनिट में गणित के दो सौ प्रश्नों को हल करना था । जिसके लिए स्टूडेंट्स पिछले डेढ़ माह से अभ्यासरत थे। उन्होंने बताया है कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि सीधी जिले के 3 स्टूडेंट्स रनर चैम्पियन तथा 13 स्टूडेंट्स मैरिट में चुने गए हैं। चुने गए स्टूडेंट्स अगस्त माह में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगें। इंदौर में आयोजित इस के मुख्य अतिथि यूसीमास के फाउण्डर डाॅ0 दिनोबांग थे। यूसी इंटरनेशनल कार्पोरेशन मलेशिया के एक्जीक्यूवेटिव डायरेक्टर क्रिसचिव विशेष अतिथि थे। यूसीमास भारत के सीईओ स्नेहलकारिया एवं यूसीमास कनेडा के नेशनल फ्रेंचाईजी आनंद कारिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>