जिले के भाजपा अध्यक्ष की शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में मौत के कारण शनिवार को मऊ में होने वाली नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा स्थगित कर दी गई है।
रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देकर देर रात घर लौट रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील राय (38) की कार एक ट्रक से टकरा गई। सुशील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और जिला महामंत्री शैलैंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। शैलेन्द्र को बीएचयू में भर्ती कराया गया है। हादसा सराय लक्सानी थाना क्षेत्र के आछर रेलवे क्रासिंग के पास हुआ।