बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का नया मंत्रिमंडल रविवार शाम शपथ लेने जा रहा है। अवामी लीग के नेतृत्व वाले गठबंधन को पांच जनवरी को हुए आम चुनाव में बहुमत मिला है। विपक्ष ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था।
एक सरकारी अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि बंगभबन (राष्ट्रपति आवास) में रविवार शाम नए मंत्रिमंडल को शपथ ग्रहण कराने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति अब्दुल हमीद प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों को एक समारोह में शपथ दिलाएंगे। इसमें करीब 1000 मेहमानों के शामिल होने की आशा है। मंत्रिमंडल में करीब 48 से 50 सदस्यों के होने की संभावना है।