जानकी देवी ऐजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का 350 से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ
- गढ़ी कैंट में कई विशेषज्ञों द्वारा किया गया स्वास्थ्य परिक्षण
देहरादून, 12 जनवरी। ‘‘विभिन्न सामाजिक सेवाओं द्वारा जनसेवा‘‘ इस उद्देश्य को लेकर जानकी देवी ऐजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी (जेडीईडब्लूएस) द्वारा पिछले काफी समय से सामाजिक कार्य तो किए जाते रहे हैं। वहीं रविवार 12 जनवरी 2014 को सोसायटी द्वारा शहीद मेख बहादुर गुरूंग कन्या इण्टर कॉलेज गढ़ी में संस्था द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन दून अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. के.बी. जोशी ने किया। जिसमें लगभग 410 से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और दवाईयां भी ली। रविवार को इस एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. के.वी. जोशी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. बी.सी रमोला व डा स्वाति शर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. वाईएस थपलियाल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. ए आर्य, बाल्य रोग विशेषज्ञ डा. नवीन जोशी एवं डा. एसके पोखरियाल ने स्वास्थ्य शिविर में आए रोगियों की बारीकी से जांच की। वहीं संस्था द्वारा शिविर में जांच कराने आए रोगियों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इतना ही नहीं इस शिविर में आहूजा पैथोलॉजी लैब द्वारा रोगियांे के तमाम जांच भी की गई। शिविर में अधिकांश रोगी हृदय, त्वचा के रहे, जबकि कई परिवारों ने अपने बच्चों का स्वास्थ्य बाल रोग विशेषज्ञ से कराया। जानकी देवी ऐजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आहूत इस एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दून अस्पताल के अधीक्षक सहित भारतीय तेल एंव प्राकृतिक गैस आयोग (ओएनजीसी) द्वारा विशेष सहयोग किया गया, जबकि शिविर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की तरफ से क्षय रोग (टीबी) को रोकने के लिए विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं संस्थान द्वारा उत्पादित पादप औषधियों का प्रस्तुतिकरण भी गया, ये वे पादप औषधियां हैं, जो हृदय रोग संबंधी बीमारियों और धमनियों में जमे कोलेस्ट्रोल पर काबू पाने में सहायक होती हैं, ऐसे सिबक थोन जूस का भी प्रदर्शन किया गया शिविर में भाग लेने वालों में संस्था के अध्यक्ष संजय जोशी, निदेशिका सारिका प्रधान, सचिव कविता चर्तुवेदी, ऋषभ गर्ग, हीतेन्द्र सक्सेना, अंकित, राजेन्द्र जोशी, सुमित सिंह, सुमित धीमान, मोनिका कठैत, गुलफशा, रूचि सेमवाल, दीपिका रावत, रोहित गुरूंग सहित कैंट चिकित्सालय के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए की जाएगी गु्रप इन्श्योरेंस की व्यवस्था
- महिला कल्याण कोष का शासनादेश जल्द ही जारी किया जाएगा
देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए गु्रप इन्श्योरेंस की व्यवस्था करेगी। महिला कल्याण कोष का शासनादेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। मिनी आंगनबाड़़ी केंद्रों के उच्चीकरण के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा। रविवार को नगर निगम सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रि/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन उŸाराखण्ड द्वारा आयेजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दीपावली पर दिया जाने वाला बोनस आगे भी मिलता रहेगा। गौरतलब है कि हाल ही में राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में एक हजार रूपए की बढ़ोतरी की थी। इसी का आभार व्यक्त करने के लिए उक्त कार्यक्रम आयेाजित किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण में मातृशक्ति का सर्वोपरि योगदान रहा है। यहां की ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था आज भी महिलाओं पर निर्भर है। दुर्गम, सीमांत व पर्वतीय क्षेत्रों में रह रही महिलाओं का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। बेहतर राज्य व अच्छे समाज के निर्माण में सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा। राज्य सरकार हमेशा कर्मचारियों की समस्याओं पर बातचीत करने के लिए तत्पर है। हडतालें किसी समस्या का हल नहीं। इससे आम जनता को सर्वाधिक परेशानी होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है। इसका उपयोग सही दिशा में होना चाहिए। जो भी काम करें, निष्ठा व ईमानदारी से करें। सरकार संवेदनशील है। आपदा से राहत दिलाने में राज्य सरकार ने केंद्रीय मानकों से परे जाकर मानवीय दृष्टिकोण के सार्थ आिर्थक सहायता दी। आपदा से प्रभावित महिलाओं को विशेष सहायता दिए जाने का प्रयास किया गया। दैवीय आपदा में विधवा हुई महिलाओं को मृतक आश्रित के रूप में मिलने वाली राशि के साथ ही 25 हजार रूपए की अतिरिक्त सहायता भी दी गई। अनाथ कन्याओं के विवाह के लिए 1 लाख रूपए की एफडी भी राज्य सरकार द्वारा करवाई गई है। महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाअेंा विशेषरूप से विधवाओं व परित्यक्ताओं के हितों को सुरक्षित रखने के प्रति संवदेनशील है। हड़ताल, प्रदेर्शन की बजाय यदि मिलजुलकर विचार विमर्श किया जाए तो समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। कार्यक्रम को विधायक राजकुमार ने भी सम्बोधित किया। संगठन की प्रान्तीय अध्यक्ष रेखा नेगी ने अभिनंदन पत्र पढ़ा जबकि प्रान्तीय महामंत्री सुशीली खत्री ने कार्यक्रम का संचालन किया।
वित्त मंत्री ने दी लोहड़ी की शुभकामनाएं
देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। लोहडी पर्व पर वित्त मंत्री श्रीमती डा0 इन्दिरा हृदयेश ने पंजाबी समुदाय के अलावा समस्त क्षेत्रवासियो एवं प्रदेश वासियो को शुभकामनायें दी है। अपने संदेश में वित्त मंत्री ने कहा है कि लोहडी सौर वर्ष के साथ जुडा हुआ त्योहार है। आम तौर पर इस त्योहार का आगाज आग या अलाव की पूजा से किया जाता है। लोहडी एक सांस्कृतिक उत्सव है जोकि सर्दियो की विदाई का संकेत एवं बसंत के स्वागत का त्यौहार है। लोहडी पारंपरिक रूप से फसलों से जुडा हुआ त्यौहार भी माना गया है। जिसमें मूगफली, तिल, मक्का, गुड. की आहुति देते है और सेवन करते है। पंजाबी किसानो के नये वित्तीय वर्ष के रूप में भी लोहडी को मनाया जाता है। डा0 हृदयेश ने कहा है कि लोहडी का पावन पर्व लोगो के जीवन में हर्ष उल्लास के साथ ही समृद्धि भी लेकर आये। इसी तरह श्रममंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने भी शुभकामनाये देते हुये कहा है कि लोहडी का त्यौहार भाइचारे एकता का प्रतीक है ये त्यौहार हमें राष्टीय एकता एवं भाईचारे को परम्परागत तरीके से एकता की भावना के साथ समाज व राष्ट्र निर्माण का संदेश देता है।
जीवन में कमजोर होते मानवीय मूल्यों को मजबूती मिले: बिज्लवाण
देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। मानव भाईचारें को बढ़ावा देने के लिए, मानवीय मूल्यों को अपना कर जीवन जीने की प्रेरणा देने के लिए, इस जीवन के सफर को षान्तिपूर्वक तय करने के लिए महापुरूशों-सन्तों, गुरू-पैगम्बरों ने युगों-युगों में जो राह दिखाई है, उसी रास्ते पर चलकर इस जीवन के सफर को तय करने की आज प्रेरणाएं मिल रही है। उक्त आशय के उद्धगार सन्त निंरकारी मण्डल के तत्वाधान मे रैस्ट कैम्प भवन में आयोजित रविवारीय सत्संग कार्यक्रम में उपस्थित सन्तो-भक्तों, प्रभु-प्रमियों के उमड़ें जन-सैलाब को सम्बोधित करते हुए स्थानीय ज्ञान प्रचारक ”युवा सन्त राजीव बिज्लवाण ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि युगों-युगों में आये महापुरूषो, पैगम्बरो के जीवन का वर्णन करते हुये बताया कि हर युग में महापुरूषो-पैगम्बरों ने मानव को बार-बार यही संदेष दिया कि “इंसान अगर तू निराकार-प्रभु- परमात्मा की खोज मे लगा है, अगर तुझें निराकार-प्रभु-परमात्मा, के ब्रहृमज्ञान की चाहना है तो अन्य कोई विषेश कार्य न कर मात्र अपने मन में ब्रहृमज्ञान की खोज की जिज्ञासा पैदा कर लें। जोकि इस मानव योनि में मिल सकता है तो यह जानकारी तेरे जीवन में आ जायेगी और तेरा यह आवागमन का बन्धन छूट जायेगा“। सत्गुरू की कृपाओं का वर्णन करते हुए उन्होने कहा कि निराकार-प्रभु-परमात्मा को पाना सहज और सरल है, तथा यह काम षीघ्र हो सकता है यदि समय के सद्गुरू की कृपा हो जायें तो फिर निराकार-प्रभु- परमात्मा की जानकारी होने में तनिक भी देर नही लगती। ऐसे लोग भी है जो निराकार-प्रभु-परमात्मा को पाने के लिए कई तरह के यत्न-प्रयत्न करते है। निराकार-प्रभु-परमात्मा प्राप्ति की जिज्ञासा भी मन में जगाते है, लेकिन मंजिल प्राप्त नही कर पाते। निराकार-प्रभु- परमात्मा प्राप्ति के लिए जप-तप, कर्म-काण्ड करते है लेकिन इस निराकार-प्रभु-परमात्मा को पाने की भूख खत्म नही होती और ऐसे इन्सान जैसे ही इस संसार में आते, वैसे ही इस संसार को छोडकर चले जाते है। सत्संग समापन से पूर्व दूर-दूर से आये भक्तो-प्रभु प्रेमियों ने गीत व प्रवचनों के माध्यम से संगत को निहाल किया। मंच का संचालन बहन सुमित्रा रमोला ने किया।
खुले आसमान के नीचे पढने को मजबूर नौनिहाल
श्रीनगर गढ़वाल/देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। चौरास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भ्यूंपाणी का पुनर्निमाण एवं ग्राम भ्यूंपाणी को सडक मार्ग से जोडने की मांग को लेकर अलकनन्दा सामाजिक एवं पर्यावरण संस्था मढी चौरास ने प्रदेश के पेयजल एवं शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी को ज्ञापन प्रेषित किया है। संस्था ने ज्ञापन में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय भ्यूंपाणी के भवनों की स्थिति जीर्ण शीर्ण होने के कारण नौनिहाल खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर हैं। जर्जर भवनों के कारण कभी भी कोई बडी दुर्घटना घट सकती है। यही नहीं विद्यालय में पीने के पानी के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है और न ही स्कूल के चारों ओर सुरक्षा दीवार है। शिक्षा मंत्री से संस्था ने मांग करी है कि जल्द से जल्द प्रावि भ्यूपांणी का पुनर्निमाण किया जाए या विद्यालय को किसी अन्यत्र गांव में स्थापित किया जाय जिससे के अधिक से अधिक छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकें। साथ ही यह भी मांग की है कि भ्यूंपाणी गांव को शीघ्र ही सडक मार्ग से भी जोडा जाये।
सीमा सड़क संगठन की लापरवाही जनता पर पड रही भारी
श्रीनगर गढ़वाल/देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। सीमा सडक संगठन की लापरवाही आम जनमानस पर भारी पड़ती नजर आ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली के चलते आम जनता के साथ ही पर्यटको को भी भारी परेशानियों का सामना करने पर विवश होना पड़ रहा है। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ व बद्रीनाथ धामों तक पहुंचाने वाला मार्ग है लेकिन इसकी बदहाली ऐसी कि एनएच पर गाड़ियां तो दूर फुटपात पर चलने के लिए भी दयनीय स्थिति है। एनएच पर कीर्तिनगर पुल से श्रीनगर तक इतने गड्ढे हैं कि चंद दिनों मंे ही वाहन स्वामियों को वाहनों का मेंटिनेंस कराना पडता है। यही नहीं श्रीनगर से श्रीकोट व आगे भी सडक का यही हाल है। जगह जगह पाइपों की लीकेज से भी एनएच पर बने गढ्डों में पानी भरा है जो दुपहिया ही नहंी बल्कि चौपहिया वाहनों के लिए भी दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। ये भयानक गढ्डे हादसों को इस कदर न्यौता दे रहे हैं लेकिन बीआरओ ने अभी तक डामरीकरण का कार्य शुरू नहंी किया है जबकि डामरीकरण का सामान कलियासौढ कैम्प में पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही श्रीकोट में बेस चिकित्सालय स्थित हैं जहां चौबीसों घण्टे गम्भीर मरीजों को इलाज के लिये लाया जाता है स्वतः ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दयनीय स्थिति व हिचकोले खाने को मजबूर करने वाले एनएच पर वाहन में मरीज की क्या स्थिति होगी होगी या यूं कहें कि एनएच पर इलाज से पूर्व ही मरीज की स्थिति बेदम हो जाती है। बीआरओ की इस लापरवाही से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है जो एक बडे आंदोलन का प्रारब्ध लग रहा है।
डीएम की अध्यक्षता में होगा जनता दरबार, 15 जनवरी से होगी शुरूआत
रूद्रपुर/देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। जिलाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में 15 जनवरी दिन बुधवार को खटीमा विकास खण्ड परिसर में तथा 21 जनवरी दिन मंगलवार को जसपुर विकास खण्ड परिसर में प्रातः 10 बजे से जनता दरबार आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्राप्त जन समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित किया जायेगा तथा जिन समस्याओं को जनता दरबार के दरिम्यान निस्तारण नही किया जा सकेगा, उनको निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागों को सन्दर्भित कर निस्तारण की समय सीमा निर्धारित की जायेगी जो अधिकतम् 15 दिन से अधिक नही होगी। जिलाधिकारी ने इस वावत जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी को निर्देषित किया है कि जनता दरवार में प्राप्त जनसमस्याओं को सूचीबद्ध कर 15 दिन के उपरान्त समीक्षा कर निस्तारण की प्रगति से उन्हें अवगत करायेंगे। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं सम्बन्धित तहसील व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह पूरी तैयारी के साथ शिविर में उपस्थित रहना सुनिष्चित करें। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, उरेडा, महिला शिशु कल्याण, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के वावत अपने-अपने स्टाल लगाकर जनता को योजनाओं की जानकारी एवं सामानों की बिक्री भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनता दरवार में समाज कल्याण से सम्बन्धित अन्य योजनाओं की जानकारी के साथ ही बृद्धावस्था, किसान, विधवा, विकलांग, पेंशन प्रार्थना पत्रों की जांच एवं स्वीकृति प्रदान की जायेगी।
शिविर का आयोजन 17 जनवरी से
चम्पावत/देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। आगामी १७ जनवरी से जनपद के विभिन्न स्थानो में डी०बी०टी०एल० योजनान्तर्गत गैस वितरण केन्द्र पर नामांकन हेतु शिविर लगाये जायेगें। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय/योजना के नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी पाटी अशोक जोशी ने अवगत कराया कि आई०टी०आईएल० द्वारा गैस गोदाम लोहाघाट एवं गैस गोदाम चम्पावत के अन्तर्गत विभिन्न वितरण स्थल हेतु कैम्प लगाये जायेगें जिसमें गैस गोदाम लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत १७ जनवरी से ३१ जनवरी, २०१४ तक गैस वितरण प्वाइंट पुल्ला, रौसाल, किमतोली हेतु प्राथमिक पाठशाल किमतोली में, गल्लागांव, बर्दाखान हेतु विकास खण्ड सभागार बाराकोट में, भिंगराड़ा हेतु गुरूद्वारा रीठा साहिब में, ढेरानाथ, धूनाघाट हेतु रा०इ०का० खेतीखान में, मरौड़ाखान, चौमेल हेतु रा०इ०का० चौमेल में नामंकन शिविर लगायें जायेगें। इसी प्रकार दिनांक ०२ फरवरी से १७ फरवरी २०१४ तक गैस गोदाम चम्पावत अन्तर्गत तामली क्षेत्र हेतु तामली में मौनपोखरी हेतु मंच में, ललुवापानी, नरसिंहडांडा, बिरगुल, सिप्टी, पुनावे हेतु पुनावे में, श्यामलाताल, बुड़म, चल्थी हेतु सुखीढागं मेें तथा धौन, बडोली, पचनई, खटोली, दियूरी हेेतु अमोड़ी में नामंकन शिविर लगायें जायेगें। उक्त सम्बन्ध में नोडल अधिकारी द्वारा दोनों गैस गोदाम प्रभारियों, कार्बी संस्था सहित सम्बन्धित तहसीलदारों को उक्त आयोजित कैम्पों में आवश्यकीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी जेई की पत्नी, मौत
- किराए के मकान पर रहता था परिवार
- सुबह आंखें खुली तो लटकी मिली मृतक
काशीपुर/देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। संदिग्ध अवस्था में बिजली विभाग में तैनात जेई की पत्नी ने फांसी पर लटक कर मौत को गले लगा लिया। पंखे के कुंडे पर लटकी मृतका को देख परिवार के होश उड गए। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सीओ व कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल की। मृतक का परिवार किराए के मकान में रहता था। पति महुआडाबरा जसपुर में कार्यरत है। सतेंद्र प्रसाद जोगिया पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम नौगांव टिहरी की चार साल पहले ग्राम अखाडी धनशाली निवासी पवन रेखा (29) से शादी हुई थी। चूंकि जेई काशीपुर में कार्यरत था। लिहाजा वह अपने परिवार को यहीं लेकर आया और पदमावती कॉलोनी में मकान लेकर किराए में रहने लगा। शनिवार की सायं जेई अपना कार्य सामाप्त कर घर पहुंचा तो उसकी मृतक पत्नी ने देर से आने की वजह पूछी। खाना खाने के बाद उसके दो बच्चे वह पति सोने दूसरे कमरे में चले गए। किंतु मृतक पवन रेखा किताब बढने की बात कर बैठक रूम में ही बैठी रही। जब जेई रविवार सुबह उठा तो उसकी पत्नी पंखे के कुंडे से टंगी मिली। जिसे देख उसके होश उठ गए। उसने आनन-पफानन में पत्नी को नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस दौरान उसने पुलिस को सूचना दी तो सीओ प्रकाश चंद्र आर्य व कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी हासिल की। बाद में पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, कोतवाल ने बताया कि मृतक पवन रेखा के परिवार को सूचना दी गई है। जो धनशाली में रहते हैं। जबकि एक भाई मृतक के साथ रहता था। उससे भी जानकारी ली गई है। उन्होंने बताया कि मृतक ने गैस सिलेंडर के उपर चढ कर फांसी लगाई, इसके बाद उसने सिलेंडर को गिरा दिया।
चेक का भुगतान कर फरार हुआ एकांटेंट, फैक्ट्री के प्लांट हेड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
काशीपुर/देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। एक युवक फैक्ट्री के नाम पर आए चेक का भुगतान कर रूपये लेकर फरार हो गया। फैक्ट्री के प्लांट हेड की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है। आरोपी महुवाखेडा गंज स्थित फैक्ट्री में एकाउंटेंड के पद पर तैनात था। महुआखेडा गंज स्थित रायल प्रेसिग एंड कम्पानेंटस फैक्ट्री का एकांउटेंड कंपनी के हेड ऑफिस से आए चेक का भुगतान कर रूपये देकर फरार हो गया है। जबकि वह चेक फैक्ट्री के नाम पर आया हुआ था। इसकी जानकारी होने पर अन्य लोगों में हडकंप मच गया। उन्हांेने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तहरीर मिलने पर आरोपी प्रदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हेमलता को मिला ग्रामीणों का समर्थन
गढीनेगी/देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। किलावली ग्राम से बैतवाला जिला पंचायत सीट से हेमलता (किरन रानी) को सर्वसम्मति से चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने भी उन्हें पूरा का पूरा समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि वह किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगी। साथ ही गांव में पेयजल, शौचालय व स्वच्छता पर जोर दिया जाएगा। इस दौरान गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया और समस्याएं भी गिनाई। इस मौके पर राज कुमार, दौलतराम गुम्बर, इंदर सिंह प्रधन, मोहन बाबू, करतार सिंह, डॉक्टर माला सिंह, गुरमुख सिंह, अप्पू शर्मा, नारायण दास, मोहन सिंह, भगवान, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे।
उत्कृष्ट कार्य पर काशीपुर व जसपुर की एसडीएम सम्मानित
काशीपुर/देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्कृष्ट कार्य करने पर कास्य सभा के पदाधिकारियों ने काशीपुर व जसपुर की एसडीएम का सम्मानित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
चामुंडा स्थित कास्य सभा भवन में आज कार्यक्रम आयोजित कर काशीपुर एसडीएम एके श्रीवास्वत एवं जसपुर की एसडीएम इवा सहाय को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे बच्चों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। एसडीएम व अन्य लोगों ने बच्चों की प्रतिभा को देख उनकी हौसला अफजाई भी की। इस मौके पर अनंद स्वरूप सक्सेना, सुरूचि सक्सेना, लता सक्सेना, सुधीर जोहरी, दवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
स्वामी विवेकानन्द को किया याद
काशीपुर/देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। विवेकानन्द के जन्म दिन पर जन जीवन उत्थान समिति ने उनका जन्म दिन स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर मार्ल्यापण करके मनाया। स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने माल्यार्पण कर किया। इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘‘समाज सुधार के पुरोधा थे स्वामी विवेकानन्द’’ गोष्ठी में बोलते हुये मिश्रा ने कहा कि समाज सुधर के लिये किये गये स्वामी जी के कार्य विश्व में नही भुलायें जा सके। उनका राष्ट्रवाद बलिदान, भक्ति, पवित्रता व मानवता पर आधरित था। वह गीता में दिये गये आत्म त्याग और कार्मयोग की अवधारणा पर जोर देते थे। वह यह भी मानते थे कि अवरोध, एकता का अभाव, महिलाओं की खराब हालत और आम आदमी की अनदेखी भारत की दुर्दशा का कारण है। विवेकानन्द का रुख हमेशा धार्मिक पुनरुत्थान वाद आधुनिक राष्ट्रवाद के पुरोधा के रुप में रहा। उन्होनें भारत को माता का दर्जा देते हुये इसकी अखण्डता का समर्थन किया। आज जरुरत है उनके विचारों को अपने ह्दय पटल पर ग्रहण कर जीवन को सार्थक बनाये और एक ऐसे भारत का निर्माण करें जिसका सपना वह देखा करते थे। इसके बाद समिति ने एक दर्जन गरीबों को गर्म कपड़े बांटे व भोजन कराया। इस मौके पर वीसी हरबोला, नरेश कश्यप, भजन सिंह, सत्यपाल जोशी, एहसान अली, आसिफ अली, सीमा शर्मा आदि उपस्थित थे।
स्वामी विवेकानन्द की 151वीं वर्षगांठ को युवा दिवसके रूप मे मनाया गया
- नगर मे आयोजित हुएविभिन्न कार्यक्रम
- स्वामीविवेकानन्द ने समाज केसभी वर्गों को दी आत्मनिर्भर होकर जीने की प्रेरणा-डा0 आदित्य गौतम
ऋषिकेश/देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। एक वर्ष से आयोजित स्वामी विवेकानन्द की 151वीं वर्षगांठ को लेकर विवेकानन्द सार्द्धशती समारोह के दोरान आज उनके कार्यक्रमों के समापन को युवा शक्ति दिवस के रूप में किया गया है। मायाकुण्ड स्थित जनसरोकार मोर्चे के बैनर तले व सार्द्धशती समारोह के संयोजक्त में आयोजित कार्यक्रम की श्रंृखला में आर्ट प्रतियोगिता के साथ स्वामी विवेकानन्द के जीवन परिचय महिला सुरक्षा व पर्यावरण को लेकर युवक युवतियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। निर्मल आश्रम के महन्त रामसिंह की अध्यक्षता व सुनील थपलियाल के संचालन जनसरोकार मोर्चे के संयोजक रामकृपाल गौतम की देखरेख मे आयेाजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यवक्ता ओएमआईटी के निदेशक व विवेकानन्द सार्द्धशती समारोह के संयोजक डा0 आदित्य गौतम ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में बिना गुरू के दर्शन के जीवन अधूरा है भारत की मिटटी ने अनेकों महापुरूषों को जन्म दिया परन्तु उनका मार्ग अलग अलग रहा जिनमें अनेकों संतो ने वेद उपनिषदों की व्यख्या की जिनमे महर्षि दयानन्द भी प्रमुख संतों मे रहे। परन्तु स्वामी विवेकानन्द ने अपना मार्ग इन सब से अलग चुना। जिन्होने अपने जीवन को वेदान्त को अभिव्यक्ति के रूप मंे लगाकर समाज को यह बताने का प्रयास किया की जीवन को किस प्रकार जिया जाये। महर्षि दयानन्द ने जहां वेदों की व्याख्या की तो वही विवेकानन्द ने वेदान्त को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया उन्होने बीस वर्ष की आयु में सभी वर्गों को जीने का अलग अलग तरीके से जीने का मार्ग बताकर दुनिया को यह सन्देश दिया कि भारत एक ऐसा देश है जो मनुष्य के काम आने की प्रेरणा देता है उन्होने कहा कि हमारे शास्त्रों मे जो लिखा गया है उसे शास्त्र विरूद्ध लोगों ने विखण्डित करने का प्रयास किया है परन्तु स्वामी विवेकानन्द ने उन्हे अपने ही शब्दों के माध्यम से जवाब देकर वेदान्त की महत्ता को प्रदर्शित किया है उन्होने कहा कि वेदान्त मे कहा गया है कि ईश्वर शक्ति होती है। परन्तु उसे पहचानने की आवश्यकता है डा0 आदित्य गौतम ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने कहा कि कोई भी देश तभी सम्पन्न हो सकता है जब उस देश की महिलाएं सम्पन्न होगीं । इसी प्रकार उन्होने युवाओं को भी अपने पैरों पर निर्भर होकर चलने का मार्ग दिया। तो वहीं दुनिया को शान्ति के सन्देश मे ही सभी की सुखमय जीवन व जीने की कला को प्रदर्शित किया है ंइस अवसर पर डा0 कृष्ण कुमार उप्रेती पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने भी स्वामी विवेकानन्द के विचारों को अंगीकृत किये जाने का आहवान किया तो वहीं मुख्य अतिथि महन्त राम सिंह ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन को आत्मसात किये जाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अरूण शर्मा, रामानन्द आश्रम के स्वामी वृन्दावन दास, सनत शास्त्री ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम मे विवेक गोस्वामी, चेतन शर्मा, विनय मनमीत, चन्दन श्रीवास्तव कविता शाह , राजपाल यादव, राजपाल ठाकुर, कविता विश्वास सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।वहीं दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती एंव दिव्य प्रेम सेवा मिशन स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता आचार्य बालकृष्ण ने की जिसमें भाजपा की फायरब्राण्ड नेता उमा भारती राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यवाह श्रीकृष्ण गोपाल व आशीष गौतम सहित काफी संख्या मे लेाग उपस्थित थे। उधर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व स्वामी विवेकानन्द सार्द्धशती समारोह समिति द्वारा देवप्रयाग , लक्ष्मणझूला, आईडीपीएल , रायवाला, डोईवाला, रानीपोखरी, श्यामपुर में भी विवेकानन्द जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन किया।
पुलिस ने 520 ग्राम चरस के साथ चार युवकों को पकडा
देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। कोतवाली पुलिस ने 520 ग्राम चरस के साथ आल्टो कार सवार चार युवको को गिरफ्तार किया है चारों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है। पुलिस ने मनोज कुमार वर्मा, रमाकांत शर्मा,निवासी बनखंडी ऋषिकेश, विक्रम उर्फ निक्कू निवासी सुदामा मार्ग, कुमहार बाडा और अजय राजपूत निवासी गणेश मंदिर वाली गली को गिरफ्तार कर वाहन केा सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष जेपी कुकरेती ने बताया कि पकडे गए युवक धैंतरी क्षेत्र से चरस की सप्लाई कर ऋषिकेश जा रहे थे।
हाथी ने रोकी कानवाई
ऋषिकेश/देहरादून, 12 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। दून मार्ग पर लोग उस वक्त खौफजदा हो गए जब एक हाथी कानवाई के बीच आ धमका। कानवाई रूक गई और लोग वाहनेा के अंदर सांस रोककर बैठे रहे। वन कर्मियो ने हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। आखिर मे हवाई फायर झोंककर उसे जंगल मंे भगाया। तब जाकर लोगा ने राहत की संास ली। रेंज कार्यालय के मुताबिक जंगलात बैरियर से वाहनेा का काफिला दून के लिए रवाना हुआ । काफिला 12 फूटी के पास मंदिर के समीप पहुंचा तभी एक हाथी कानवाई के बीच मे आ गयां वाहनेा के पहिए जाम हो गए और लोग सामने हाथी को देख दहशत मे आ गए। हाथी मार्ग पर चहल कदमी करने लगा। सूचना पर रेंज अधिकारी गंगा सागार नौटियाल अधीनस्थो के साथ मौके पर पहुंचे औेर हवाई फायर झोंककर हाथी को जंगल की ओर खदेडा। करीब आधा घंटे यातायात बाधित रहा। गनीमत रही कि हाथी ने किसी वाहन पर हमला नहीं किया जिससे हादसा टल गया।