भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी तथा आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद शनिवार को वाराणसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में रोड शो कर कर रहे हैं। इस बीच, भाजपा ने राहुल के रोड शो पर सवाल उठाए हैं। भाजपा ने जिला प्रशासन पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा, "राहुल गांधी को वाराणसी में रोड शो करने की इजाजत मिल गई और हमारे नेता को रैली करने की इजाजत नहीं दी गई। यह दो तरफा रवैया क्यों अपनाया गया?"
रोड शो के लिए राहुल गांधी वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचे और यहां से सीधे पीली कोठी गए, जहां से उनका रोड शो शुरू हुआ। माना जा रहा है कि वाराणसी में राहुल का रोड शो अमेठी में मोदी की रैली का जवाब है। करीब 10 किलोमीटर के रोड शो में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के दर्जनों दिग्गज व वाराणसी से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय एक ट्रक में सवार होकर जनता के बीच उतरे हैं। रोड शो की तैयारी में पूरे इलाके को कांग्रेस के झंडों से पाट दिया गया है।
राहुल का रोड शो गोलगड्डा, पीलीकोठी, विशेश्वरगंज, मैदागिन, कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, लहुराबीर, चेतगंज, बेनियाबाग, नई सड़क, गोदौलिया, जंगमबाड़ी, मदनपुरा, बंगाली टोला इंटर कॉलेज, दुर्गा चरण कॉलेज, सोनारपुरा, भदैनी से अस्सी होते हुए लंका पर समाप्त होगा।