वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की आगामी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए डारेन सैमी की जगह दिनेश रामदीन को वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कमान सौंप दी। डब्ल्यूआईसीबी का फैसला आने के कुछ ही देर बाद शुक्रवार को देर शाम सैमी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच यह श्रृंखला आठ जून से शुरू हो रही है।
वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम'अनुसार, हालांकि सैमी वेस्टइंडीज टी-20 टीम के कप्तान बने रहेंगे। सैमी ने इसकी जानकारी डब्ल्यूआईसीबी को दे दी और साथ ही कहा कि वह एकदिवसीय टीम में शामिल होने के लिए भी उपलब्ध हैं। सैमी ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 38 मैचों की 65 पारियों में 2.9 की जबरदस्त इकॉनमी रेट से 84 विकेट चटकाए, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफोर्ड में दूसरी पारी में 66 रन देकर सात विकेट भी शामिल है।
अक्टूबर, 2010 में टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद सैमी के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने आठ मैचों में जीत हासिल की, 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा और 10 मैच ड्रॉ खेले।