देशभर की नजरें काशी पर टिकी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि वाराणसी के लोग गंगा की सफाई के लिए तथाकथित साबरमती मॉडल नहीं चाहते हैं। उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "वाराणसी के लोग कोई भी 'बाहरी व्यक्ति'नहीं चाहते हैं। उन्होंने लंबे समय से बाहरी व्यक्ति के हाथों तकलीफ उठाई है।"
राय ने कहा कि मोदी 'साबरमती मॉडल'के द्वारा गंगा की सफाई की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा "हम वाराणसी के लोग तथाकथित साबरमती मॉडल नहीं चाहते हैं, जिसकी वे बात कर रहे हैं।"राय ने कहा कि वे वाराणसी के लोगों के साथ गहराई से जुड़े हैं और यह जानते हैं कि लोगों के विकास के लिए क्या किया जाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के बारे में राय कहा, "इस चुनाव में आप का कोई स्थान नहीं है। भाजपा के नेता तक यह मानते हैं कि वाराणसी में अजय राय और नरेंद्र मोदी के बीच सीधी लड़ाई है।"