अंधविश्वासों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की बेटी मुक्ता दाभोलकर ने उम्मीद जताई है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उनके पिता के हत्यारों को पकड़ने में कामयाब होगी। मुक्ता ने शनिवार को यहां आयोजित एक समारोह में संवाददाताओं से कहा, "अब यह मामला सीबीआई के पास है। मुझे उम्मीद है कि हत्यारे गिरफ्तार होंगे।"
अंधविश्वासों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दाभोलकर की पिछले साल अगस्त में पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए बम्बई उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी। मुक्ता ने कहा, "मेरे पिता द्वारा किए जा रहे कार्यो से जिन लोगों का नुकसान हो रहा था, उन्हीं लोगों ने उनकी हत्या की होगी।"