महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस घटना में संदिग्ध नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि घटना गढ़चिरौली से 35 किलोमीटर दूर मुरमुरी गांव के पास सुबह 9.30 बजे की है। घटना में पुलिस के सात अन्य कमांडो घायल भी हुए हैं।
नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट उस समय किया, जब पुलिस कमांडों का दल एक वाहन में सवार होकर गढ़चिरौली के जंगलों में सुरक्षा अभियान पर निकला था। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया, जबकि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।