Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

गुजरात तट से होती है मादक पदार्थो की तस्करी : अभिषेक मनु सिंघवी

$
0
0

abhishek manu singhvi
कांग्रेस ने रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर राज्य के तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि गुजरात के तटों से मादक पदार्थो की तस्करी होती है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "बीते 22 और 23 अप्रैल को ऑस्ट्रेलियन कोलिशन मारिटाइम फोर्सेज ने गुजरात के पंजीकृत जहाज लक्ष्मी नारायण से केन्या के तट पर 1,032 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसका अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 2.89 करोड़ रुपये आंका गया।"

सिंघवी ने कहा कि जहाज अक्टूबर 2013 में गुजरात के हाजी बासी उर्फ हाजा भाई कठिरियैन द्वारा किराए पर लिया गया था। कठिरियैन का भाई हाजी अजीज कुंगड़ा जामनगर जिले के सालाया शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जाना माना नेता है। सिंघवी ने आरोप लगाया कि जहाज का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया।

उन्होंने दावा किया, "कोलिशन मारिटाइम फोर्सेज के नौसैनिक जहाज के कमांडर टेरी मॉरिसन ने लक्ष्मी नारायण को जब्त किया था। इसमें से बरामद मादक पदार्थ अल-कायदा सहित दूसरे आतंकवादी संगठनों को हिंसात्मक कार्रवाईयों के लिए दिए जाते थे।"सिंघवी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर केंद्र सरकार द्वारा आवंटित राशि को तटों की सुरक्षा पर खर्च न करने का आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा, "क्या राज्य सरकार गुजरात नौसेना पुलिस के नावों के लिए डीजल उपलब्ध नहीं करवा सकी।"भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि तटीय सुरक्षा केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है और इसका जिम्मा केंद्र सरकार का है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>