प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को हर धर्म और संप्रदाय के युवाओं से आग्रह किया कि उन्हें स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के समापन समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर पेज पर कहा गया है, "हर धर्म और संप्रदाय के युवाओं को ऐसे व्यक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए, यदि वे खुद अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।"
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने भी दार्शनिक और धार्मिक विद्वान स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। ट्विटर पर कहा गया है कि हमें पूरी विनम्रता के साथ स्वामी विवेकानंद के एक दूसरे के प्रति सहिष्णुता और सभी धर्मो के प्रति सम्मान का पाठ सीखना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत वास्तव में तभी स्वतंत्र होगा जब हर भारतीय गरीबी, अज्ञान और रोग से मुक्त होगा। भारत हमारी महान मातृभूिम है और हमें दुनिया को बहुत सीखाने के साथ ही उससे बहुत कुछ सीखना है।