नेपाल सरकार ने उत्तर प्रदेश और बिहार से लगी अपनी सीमा सील कर दी है। नेपाल ने यह कदम भारत के इन दोनों राज्यों में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर उठाया है। दोनों राज्यों में सोमवार को मतदान होने हैं। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यह कदम दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद उठाया गया है।
नेपाल के रूपनदेहि जिले और उत्तर प्रदेश के महाराजगंज व सिद्धार्थनगर जिलों के बीच की सीमा रविवार को 40 घंटों के लिए सील कर दी गई। बेलहिया और ककरहवा सीमा पर स्थित जांच चौकियां रविवार सुबह सात बजे बंद कर दी गईं और सोमवार रात 11 बजे तक बंद रहेंगी।
पुलिस ने कहा है कि आपात वाहनों को छोड़कर इस अवधि के दौरान दोनों देशों के बीच किसी भी आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी तरह बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल-बीरगंज सीमा प्रवेश द्वार शनिवार शाम से तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारी सात अप्रैल से शुरू हुए आम चुनाव से पहले से ही सुरक्षा मामलों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात करते रहे हैं।