Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

वाराणसी में भाजपा कार्यालय में छापेमारी, प्रचार सामग्री जब्त

$
0
0

bjp office varanasi raid
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वाराणसी जिला प्रशासन ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के क्षेत्रीय कार्यालय में यहां छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रचार सामग्री जब्त की। शहर के सिगरा इलाके स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में दोपाहर को की गई छापेमारी में प्रचार सामग्री जब्त की गई, जिसमें टी- शर्ट, बैच और बैनर पोस्टर शामिल हैं। छापेमारी के दौरान कार्यालय में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं की अधिकारियों के साथ नोंक-झोंक भी हुई।

वाराणसी के जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने संवाददाताओं को बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार प्रचार पर प्रतिबंध है। हमने सूचना के आधार पर प्रचार से संबंधित सामग्री जब्त की है। यादव ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस प्रचार सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा था। इस जब्त सामग्री को भाजपा को वापस कर दिया जाएगा।

उधर भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि जिस तरह से छापेमारी की गई वह बिल्कुल गलत है। आयोग ये बताए कि किस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। हमारे कार्यालय में कोई गलत सामान नहीं था। इसका उद्देश्य भाजपा कार्यकर्ताओं को तंग करना है, और कुछ नहीं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>