नक्सलियों ने सोमवार को दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। नक्सलियों को इन दोनों के पुलिस का मुखबिर होने का शक था। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से एक ग्रामसभा का पूर्व मुखिया था। नक्सलियों ने राजधानी भुवनेश्वर से करीब 500 किलोमीटर दूर कोरापुट जिले के तालागोलुर गांव में धावा बोलकर तीन मोटरसाइकिलों और एक ट्रक को आग लगा दी। इसके बाद तीन ग्रामीणों को अगवा कर लिया।
पुलिस महानिरीक्षक यशवंत जेठवा ने बताया कि नक्सलियों ने सोमवार को दो अपहृत ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया और तीसरे को छोड़ दिया। उन्होंने बताया, "मृतकों में ग्रामसभा के पूर्व मुखिया तौदू पटेली और मौजूदा ग्रामसभा के मुखिया के भाई सिम्हालु बी. शामिल हैं। उनके शव उनके गांव के बाहर मिले।"
जेठवा ने बताया, "चार मार्च को क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे। उनके सिर पर इनाम था। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने इस घटना को उसी झुंझलाहट में अंजाम दिया है।"कोरापुट जिला नक्सलियों गढ़ माना जाता है।