Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 मई)

$
0
0
मतगणना के बाद वोटिंग मशीन को पुनः सील किया जायेगा, काउंटिंग एजेंट भी रहेंगे उपस्थित

sehore-news
लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत आगामी 16 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन को पुनः सील (मुद्राबंद) किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान काउंटिंग एजेन्ट भी मौजूद रह सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के कंट्रोल यूनिट में रिकार्ड किये गये मतदान का परिणाम उम्मीदवार वार सुनिश्चित कर लेने एवं प्रारूप 17-ग के ”भाग-2 मतगणना का परिणाम” में और प्रारूप 20 में अंतिम परिणाम प्रपत्र में प्रविष्टि कर लेने के बाद कंट्रोल यूनिट को रिटर्निंग ऑफिसर की मुद्रा और आयोग की गुप्त मुद्रा से पुनः मुद्राबंद किया जायेगा। पुनः मोहरबंद ऐसी रीति से किया जायेगा कि कंट्रोल यूनिट में रिकार्ड किये गये मतदान परिणाम नहीं मिटे और यूनिट ऐसे परिणाम मेमोरी को बनाये रखें एवं जहाँ पेपर ट्रेल के लिये प्रिन्टर का प्रयोग हो। रिटर्निंग ऑफिसर पेपर स्लिप को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सील करेगा। कंट्रोल यूनिट के केण्डीडेट सेट अनुभाग से बैटरी हटा दी जायेगी और बैटरी को हटाने के बाद केण्डीडेट सेट अनुभाग के आवरण को पुनः मुद्राबंद किया जायेगा। आयोग ने निर्देश में कहा है कि बैटरी को हटाया जाना इसलिये आवश्यक है कि यह समय के साथ फूले नहीं और मशीन को नुकसान न करे। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बैटरी के हटाये जाने के बाद यूनिट में रिकार्ड किये मतदान के परिणाम नहीं मिटेंगे, क्योंकि यूनिट बिना बैटरी के भी अपनी मेमोरी को बनाये रख सकती है। इसके बाद परिणाम अनुभाग बाहरी आवरण बंद किया जायेगा और उसे पुनः मुद्राबंद किया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मुद्राबंद की गई कंट्रोल यूनिट को वापस इसके केरिंग केस में रखा जायेगा और केरिंग केस को पुनः मुद्राबंद किया जायेगा। केरिंग केस के हेंडल से एक पहचान टेग कस कर बाँधा जायेगा, जिसमें निर्वाचन का विवरण, निर्वाचन क्षेत्र का नाम, पोलिंग स्टेशन, जहाँ कंट्रोल यूनिट का प्रयोग किया गया था, का विवरण कंट्रोल यूनिट की क्रम संख्या, मतदान की तारीख और मतगणना की तारीख लिखी होगी। 

मतगणना के दिन 16 मई को रहेगा ड्राय-डे

लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव की मतगणना 16 मई को जिला मुख्यालय पर होगी। कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अनुशंसा पर राज्य शासन ने 16 मई को शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घोषित किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है।  मतगणना दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 155-ग के तहत शराब का विक्रय नहीं किया जायेगा। मदिरा की दुकानें, होटल-रेस्टोरेंट, क्लब एवं अन्य सेलिंग प्वाइंट में 16 मई को शराब-बिक्री की अनुमति नहीं होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर को पत्र लिखकर आबकारी कानून को सख्ती से लागू करवाये जाने के निर्देश दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कार्रवाई की जाये। ड्राय-डे पर नियम तोड़े जाने पर दोषी व्यक्ति को 6 माह तक के कारावास एवं दो हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जायेगा।

मतगणना के लिये प्रत्येक जिले में कन्ट्रोल रूम

प्रदेश में 16 मई को होने वाली मतगणना के लिए सभी 51 जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। कंट्रोल रूम में टेलीफोन, फेक्स आदि की व्यवस्था रहेगी। राज्य-स्तरीय कन्ट्रोल रूम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कार्य करेगा। कन्ट्रोल रूम में 5 टेलीफोन लाइन तथा 2 फेक्स मय आपरेटर के रहेंगे। शिकायत के लिए 5 अतिरिक्त टेलीफोन लाईन भी स्थापित रहेगी। 

प्रत्येक आर.ओ. और ए.आर.ओ. के टेबल पर काउंटिंग एजेंट नियुक्त हो सकेंगे, आयोग ने जारी किये निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की मतगणना में काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश के मुताबिक उम्मीदवार प्रत्येक टेबल के काउंटिंग एजेंट के साथ प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर काउंटिंग एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। निर्देश की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र को दी गई है।

प्रवेश उत्सव की तैयारी

चन्द्रशेखर आजाद शास. स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर के द्वारा सत्र् 2014-15 का शुभारंभ प्रवेश उत्सव मनाकर किया जा रहा है। डाॅ.जी.डी.सिंह प्राचार्य च.शे.आ.शास.स्ना.अ.महावि. सीहोर ने बताया कि 21मई,2014 से काॅलेज के प्रवेश हेतु म.प्र.शासन द्वारा आॅनलाईन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी प्दजमतदमज कैफे, घर से, कम्प्यूटर सेंटर, काॅलेज परिसर स्थित सहायता केन्द्र से अपना पंजीयन करा सकते है। विद्यार्थी को आॅनलाईन प्रवेश के समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जैसे उसके साथ कोई अशासकीय महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए दलाल या ब्रोकर दबाव तो नही डाल रहा है, नव प्रवेशित छात्र को संकाय, विषय, संस्था का चयन अपनी रूचि व स्वेच्छा से करना है। विगत वर्षो में अनेक छात्रों के द्वारा मोबाईल से संदेश भेजकर अपने किसी मित्र के द्वारा नेट पर आॅनलाईन प्रवेश पंजीयन कराये गये थे जिसमें अनेक विद्यार्थियों के विषय गलत होने, जानकारी गलत होने से अनेक चक्कर काटने पड़े। अतः नव प्रवेशित विद्यार्थी आॅनलाईन पंजीयन के समक्ष अपने द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर स्पेलिंग मिलाकर, जन्मतिथि के अंको को, लिये गये विषय को पूरी सावधानी के साथ पढ़े और तत्पश्चात ही पंजीयन ओ.के. करें। महाविद्यालय की ओर से स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत कांउसिलिंग हेतु काउन्टर खोला गया है जिसमें विद्यार्थियों को रूचि के अनुसार विषय चयन तथा हितग्राही मूलक योजना की जानकारी दी जायेगी। महाविद्यालय में एक ही हाॅल में प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्था की गई है जिसमे कला, वाणिज्य विज्ञान अशासकीय महाविद्यालयों के छात्रों के लिए दस्तावेज सत्यापन की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों को अपने निकटतम महाविद्यालय में प्रवेश हेतु सभी शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को भटकना न पड़े इस हेतु अच्छी व्यवस्था की जा रही है। प्रतिभा बैंक द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय के प्रथम श्रेणी के मेधावी छात्रों के द्वारा नवगान्तुक प्रवेशित छात्रों का स्वागत किया जाएगा। सीहोर जिले में विज्ञान संकाय के छात्रों के लिये कन्या महाविद्यालय में तथा नसरूल्लागंज महाविद्यालय में सत्र् 2014-15 से अध्ययन की व्यवस्था है। इसी प्रकार कला संकाय में लाड़कुई, जावर नगर, डोबी, बकतरा, रेहटी, इछावर में व्यवस्था है। आष्टा महाविद्यालय में कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय की अध्ययन व्यवस्था है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>