कलेक्टेªट एवं मतगणना परिसर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने मतगणना परिसर एसएसएल जैन काॅलेज औेर जिला कार्यालय प्रागंण को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश 28 मई तक प्रभावशील होगा। जारी आदेश में उल्लेख है कि मतगणना स्थल, परिसर में मोबाइल, कैमरा व अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों पर भी पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्रों में सभा एवं जुलूसों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में तीन से अधिक वाहनो के (सुरक्षा वाहनों को छोड़कर) काफिले में चलने की अनुमति नही होगी। इसी प्रकार प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्रों एवं अन्य घातक हथियारों को लेकर ना तो चलेगा ना ही उनका प्रदर्शन करेगा। उक्त आदेश कानून व्यवस्था के कार्यो में लगे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं अन्य लोक सेवकों पर लागू नही होगा।
जल निकासी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें-कलेक्टर
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान नगरपालिका अधिकारी से कहा कि निकाय क्षेत्रों में बारिश का जल भरे ना इसके लिए अभी से तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने एनएच मार्ग पर सीसी कार्यो से ऊंचाई बढ़ने पर जल निकासी की व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा विदिशा नगर में वेयर हाउस की जगह मल्टी पार्किंग स्थल बनाएं जाने पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सम्पादित कराएं जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि छात्रवृृत्ति का वितरण कार्य शीघ्र सम्पादित किया जाएं। उन्होंने जिन विद्यार्थियोें को छात्रवृृत्ति प्रदाय की जानी है उन्हें समग्र से जोड़ते हुए पोर्टल पर जानकारी अंकित की जाएं। इस कार्य में जनपदों के सीईओ की मदद लेने की समझाईंश उन्होंने दी। बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों पर अब तक की गई जानकारी से संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
मतगणना अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण आज
अभ्यर्थियों के द्वारा नियुक्त किए जाने वाले मतगणना अभिकर्ताओं के लिए गणना संबंधी प्रशिक्षण अब मंगलवार 13 मई को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि यह प्रशिक्षण एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृृह कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।