राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार अज्ञात लोगों ने एक 19 वर्षीय मणिपुरी छात्र की उस समय पिटाई कर दी, जब उसने उन सभी की लूट की कोशिश का विरोध किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार रात मुखर्जी नगर इलाके में उस समय घटी, जब चाम पामेई अपने कुछ मित्रों से मिलने गया था।
पामेई को हमले के कारण सिर में चोट आई, लेकिन वह खतरे से बाहर है। हमलावरों ने जैसे ही एक मोटरसाइकिल को पास आते देखा, वे घटनास्थल से भाग गए। मोटरसाइकिल सवार ने पीड़ित को बारा हिंदूराव अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को फोन किया। पामेई दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में रहता है और एनआईआईटी में अध्ययन करता है।