लोकसभा चुनाव का आखिरी मतदान हो चुका है, लेकिन बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आराम करने के मूड में नहीं हैं. अब प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं के बीच वह गुजरात में अपना संभावित उत्तराधिकारी चुनने में लग गए हैं. मंगलवार शाम इसी मकसद से मोदी ने गांधीनगर में बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई है.
सूत्रों के मुताबिक सीएम पद की रेस में राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल का नाम सबसे आगे चल रहै है. वहीं भीखू भाई दलसानिया का नाम भी चर्चा में है. हालांकि नाम का ऐलान नई सरकार के गठन के बाद ही होगा.
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के संगठन सचिव भीखू दलसानिया कह चुके हैं कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में गुजरात में उनके उत्तराधिकारी पर फैसला पार्टी नेतृत्व केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद ही करेगा. उनसे जब पूछा गया कि यदि बीजेपी नेतृत्व उनसे कहता है, तो क्या वे स्वयं प्रभार लेने के इच्छुक हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करने को मैं तैयार हूं.’