Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

स्वामी विवेकानन्द के 151वीं जयंती के अवसर पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्रों ने लिया संकल्प,

$
0
0

  • जेल मेें बंद 33 साथियों की जल्द से जल्द रिहाई की मांग 13 जनवरी को राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पटना के विभिन्न सड़कों को जाम करने का किया ऐलान

aisf logo
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (। प् ै थ्) पटना जिला परिषद की विस्तारित बैठक जिला सचिव आकाष गौरव की अध्यक्षता में केदार भवन में हुई। बैठक में छात्रों ने स्वामी विवेकानन्द की 151वीं जयंती के अवसर पर अपने 33 साथियों को जल्द-जल्द रिहा कराने का संकल्प लिया। वहीं दूसरी तरफ जेल में बंद छात्रों ने जेल के अंदर सफाई अभियान चलाया और युवाओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। छात्रों ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत रेल-रोको रास्ता रोको आंदोलन को पटना के अंदर सफलपूर्वक करने का संकल्प लिया। छात्रों ने बैठक में एक स्वर में कहा जिस तरह सरकार छात्रों की मांगों के ऊपर लाठी के सहारे दमन करती है ये कहीं से भी उचित नहीं है। 
बैठक में 13 जनवरी को पूरे पटना के अंदर विभिन्न जगहों पर (ए॰एन॰ काॅलेज के सामने, काॅलेज आॅफ काॅमर्स के सामने, बी॰एन॰ काॅलेज के सामने और चितकोहरा पुल) जाम करने का ऐलान किया और चेतावनी दी कि सरकार अगर जेल में बंद 33 छात्रों को अविलम्ब बिना शत्र्त रिहा नहीं करती हैं तो छात्र उग्र आंदोलन को मजबूर होगे। 
बैठक में जिला अध्यक्ष अभिषेक आनन्द, उपाध्यक्ष मोनिका कुमारी, महानगर अध्यक्ष 
उज्ज्वल कुमार, पी॰यू॰ सचिव मो॰ हदीष उपाध्यक्ष प्रभात कोषध्यक्ष राहुल, ए॰एन॰ काॅलेज अध्यक्ष अभिषेक दुबे, बी॰डी॰ काॅलेज सचिव दिवाकर झा, अध्यक्ष समरेन्द्र कुमार, अर्चना कुमारी, किरण कुमारी, जय नारायण कुमार,विकी कुमार, मुरारी ठाकुर, रजनीष, आनन्द, अमोद, दानिष, रौषन, सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>