माइक्रो प्रेक्षक निष्पक्षता से करें मतगणना की निगरानी-श्री बालिम्बे
पन्ना 13 मई 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए तैनात माईक्रो पे्रक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना के लिए गणना अधिकारियों के साथ प्रत्येक टेबिल पर एक-एक माईक्रो प्रेक्षक तैनात किया गया है। प्रशिक्षण देते हुए एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि माईक्रो प्रेक्षक पूरी निष्पक्षता से मतगणना की निगरानी करें। वोटिंग मशीन द्वारा प्रदर्शित उम्मीदवारों के मत निर्धारित प्रपत्र में दर्ज करें। गणना कर्मचारी ठीक तरह से गणना कर रहे हैं तथा प्रत्येक चक्र में परिणाम पत्र पर एजेण्टों के हस्ताक्षर करा रहे हैं इसे सुनिश्चित करें। किसी तरह की कठिनाई आने पर तत्काल सूचित करें। प्रत्येक चक्र के बाद परिणाम तैयार कर तथा हस्ताक्षरित कर प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि चुनाव की निगरानी के लिए माईक्रो प्रेक्षक निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि है निष्पक्षता से अपना कार्य करें। प्रशिक्षण में दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। गणना के दौरान अनुशासन बनाए रखें। माइक्रो प्रेक्षक अपने साथ केवल प्रवेश पत्र लेकर आएं। अपने साथ मोबाईल, फोन, पानी की बोतल आदि लेकर न आएं। मतगणना की प्रक्रिया अत्यंत सरल है निर्भीक होकर मतगणना का कार्य पूरा करें। प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर डाॅ. एच.एस. शर्मा तथा डाॅ. एस.पी. सिंह ने मतगणना की प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने मशीन तथा डाक मत पत्र दोनों की गणना के लिए निर्धारित की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारी संजय सिंह परिहार तथा सभी माईक्रो प्रेक्षक उपस्थित रहे।
पूरी पारदर्शिता तथा निष्पक्षता से होगी मतगणना-श्री मिश्रा
पन्ना 13 मई 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में लोक सभा निर्वाचन की मतगणना के संबंध में मतगणना एजेण्टों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कहा कि खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को की जाएगी। मतगणना प्रातः 8 बजे प्रारभ होगी। मतगणना के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में इनका प्रथम रेण्डमाईजेशन 15 मई को किया जाएगा। दूसरा रेण्डमाईजेशन 16 मई को प्रातः 5 बजे करके इनकी तैनाती की जाएगी। मतगणना पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से होगी। मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि मतगणना एजेण्ट निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणना में भाग लें। मतगणना के दौरान अनुशासन बनाए रखें। मतगणना केन्द्र में मोबाईल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग कमरों मंे 14-14 टेबिलों में मतगणना की जाएगी। डाक मत पत्रों की गणना रिटर्निंग आफीसर की टेबिल पर होगी। प्रत्येक चक्र की समाप्ति के बाद उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की जानकारी एजेण्टों को लिखित में दी जाएगी। बैठक में मास्टर टेªनर डाॅ. एच.एस. शर्मा तथा डाॅ. एस.पी. सिंह ने मतगणना प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी। प्रशिक्षण में सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधि तथा एजेण्ट उपस्थित रहे।
मतगणना केन्द्र में मोबाईल तथा शस्त्रों पर रहेगा प्रतिंबध
पन्ना 13 मई 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को प्रातः 8 बजे पाॅलीटेकनिक कालेज में की जायेगी। मतगणना के लिए कडे सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक राकेश जैन ने बताया कि मतगणना केन्द्र में केेवल मतगणना कर्मचारी, उम्मीदवार तथा उनसे अनुमति प्राप्त मतगणना एजेन्ट एवं निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन कार्यालय से जारी प्रवेश पत्र धारी मीडिया कर्मी ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना केन्द्र में मोबाईल फोन उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना केन्द्र में किसी भी तरह के विष्फोटक अस्त्र शस्त्र का भी प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी उम्मीदवार को शस्त्र सुरक्षा प्राप्त है तो केवल उम्मीदवार को ही प्रवेश मिलेगा उनके सुरक्षा कर्मी को मतदान केन्द्र प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होने कहा है कि मतगणना केन्द्र में धूम्रपान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मतगणना केन्द्र में आने वाले अधिकारी कर्मचारी उम्मीदवार तथा उनके मतगणना ऐजेन्ट अपने प्रवेश पत्र साथ रखे। अपने साथ मोबाईल, ध्रूम्रपान सामग्री तथा किसी तरह का भोजन पदार्थ साथ लेकर न आये।
ईवीएम का डिस्पले पैनल देख सकेंगे उम्मीवार के एजेंट
पन्ना 13 मई 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को प्रातः 8 बजे से पालीटेक्निक काॅलेज मंे की जाएगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना के द©रान ईवीएम के कन्ट्र¨ल यूनिट पर रिजल्ट बटन दबाते समय प्रत्याशिय¨ं के एजेंट क¨ डिस्पले पैनल स्पष्ट रूप से दिखाए जाएंगे। मतगणना सुपरवाईजर यह सुनिश्चित करेंगे कि एजेंट¨ं क¨ डिस्पले पैनल दिखाया जाए ताकि वे प्रत्येक प्रत्याशी के पक्ष में डाले गये व¨ट की गिनती कर सकें, ज¨ कन्ट्र¨ल यूनिट के डिस्पले पैनल पर प्रदर्शित ह¨ंगी। इस सम्बंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि मतगणना सहायक क¨ कंट्र¨ल यूनिट क¨ इस प्रकार उठाकर रखना ह¨गा कि डिस्पले पैनल न सिर्फ मतगणना का सुपरवाईजर बल्कि मतगणना टेबिल पर बैठे दूसरे मतगणना सहायक, माइक्र¨ आब्जर्वर अ©र जाली की दूसरी अ¨र बैठे प्रत्याशी के एजेंट क¨ भी दिखाई दे। यदि क¨ई एजेंट ईवीएम पर एक बार से अधिक रिजल्ट देखने की इच्छा व्यक्त करेगा त¨ मतगणना सुपरवाईजर क¨ उसके संत¨ष के लिए फिर से रिजल्ट दिखाना ह¨गा। जब प्रत्येक मतदान की टेब्युलेशन शीट (फार्म 17-सी) रिटर्निंग आॅफिसर की मेज पर आ जाती है त¨ रिटर्निंग आॅफिसर का कत्र्तव्य ह¨गा कि रिटर्निंग आॅफिसर टेबिल पर बैठे प्रत्याशी उसके एजेंट मतगणना एजेंट क¨ प्रत्येक प्रत्याशी के रिजल्ट क¨ न¨ट करने दे।
कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन 15 मई को
पन्ना 13 मई 14/मतगणना के लिए तैनात किए गए सभी कर्मचारियों तथा माईक्रो प्रेक्षक का रेण्डमाईजेशन 15 मई को किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक की उपस्थिति में एनआईसी केन्द्र में रेण्डमाईजेशन किया जाएगा। प्रथम रेण्डमाईजेशन 15 मई को करके कर्मचारियों को विधान सभा क्षेत्र का निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद 16 मई को प्रातः 5 बजे द्वितीय रेण्डमाईजेशन करके उनकी गणना टेबिल का निर्धारण किया जाएगा तथा ड्यिूटी आदेश जारी किए जाएंगे।
राहत राशि का एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से करें वितरण-मुख्य सचिव
- जन आन्दोलन की तरह चलाए स्कूल चले हम अभियान-मुख्य सचिव
पन्ना 13 मई 14/टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने राहत वितरण, पेयजल व्यवस्था, गेंहू उपार्जन तथा स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से पीडित किसानों को उनके बैंक खाते के माध्यम से राहत राशि का वितरण करें। आवंटित राहत राशि का एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से वितरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिन जिलों में किसानों के खाते नही खुले हैं वहां अभियान चलाकर किसानों के खाते खुलवाएं। उन्होंने कहा कि गेंहू का उपार्जन 25 मई तक किया जाएगा। कुछ जिलों में बाद में वर्षा तथा देर से फसल पकने के कारण यदि बडी संख्या में पंजीकृत किसान शेष रहते है तो कलेक्टरों के प्रस्ताव के अनुसार इसकी अवधि दो तीन दिव बढायी जा सकती है। उपार्जित गेंहू का एक सप्ताह मंे अनिवार्य रूप से बैंक खाते के माध्यम से किसान को भुगतान कराएं। गेंहू के समय पर उठाव और भण्डारण की भी पूरी व्यवस्था करें। मुख्य सचिव ने कहा कि बन्द नलजल योजनाओं को अभियान चलाकर प्रारंभ कराएं। बिजली के बिल लंबित रहने पर किसी नलजल योजना के कनेक्शन नही कटेंगे। यदि कनेक्शन काटे गए है तो उसे तत्काल जोड दें। बिगडे हेण्डपम्पों का भी लगातार सुधार कराएं। अभी प्रदेश में कही भी पेयजल परिवहन की स्थिति नही है। उन्हांेने समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पात्र प्रत्येक हितग्राही का सत्यापन समय सीमा मंे करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने स्कूल चले हम अभियान के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को जन आन्दोलन की तरह चलाएं। शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश के साथ-साथ उसकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस वर्ष स्कूल चले हम अभियान चार चरणों में चलाया जा रहा है। इसका तीसरा चरण सितंबर, अक्टूबर में चलाया जाएगा। जिस पर शाला त्यागी बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रत्येक शाला में 16 जून को प्रवेश उत्सव का आयोजन अनिवार्य रूप से करें। मुख्यमंत्री जी भी इस अभियान में प्रदेश भर में भ्रमण करके अपनी भागीदारी निभाएंगे। बच्चों के शाला के प्रवेश के साथ-साथ शिक्षकों की नियमित उपस्थिति तथा शिक्षक की गुणवत्ता में लगातार सुधार के भी प्रयास करें। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मतगणना के लिए कन्ट्रोल रूम शुरू
पन्ना 13 मई 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को प्रातः 8 बजे पाॅलीटेकनिक कालेज में की जायेगी। इसके लिए कन्ट्रोल रूम प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे बताया कि कन्ट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आर.एस. बाकना को बनाया गया है। उन्हे सहयोग देने के लिए नायब तहसीलदार घनश्याम चैधरी को तैनात किया गया है। कन्ट्रोल रूम में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एच.सी. जैन प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग तथा अभिषेक तिवारी एवं दोपहर 2 बजे से मतगणना समाप्ति तक सहायक परियोजना अधिकारी बृजेन्द्र खरे और विनय अवस्थी को तैनात किया गया है। कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07732-254386 तथा 254101 है। इस पर मतगणना के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 3.66 लाख क्विंटल गेंहू की खरीद
पन्ना 13 मई 14/जिलेभर में 41 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद की जा रही है। गेंहू की आॅनलाईन खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक 6913 किसानों से 366660.09 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई है। खरीदे गए गेंहू के लिए किसानों को 38 करोड 15 लाख 30 हजार 434 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती स्वाति जैन ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में 8665.50 क्विं., बृजपुर में 12698.50 क्विं., लक्ष्मीपुर में 20791.50 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 28139.50 क्विं., राजापुर में 12514.50 क्विं., बिरवाही में 21418 क्विं, रैगढ में 11737.50 क्विं, अमानगंज में 15703.50 क्विंटल, गुनौर में 7235.50 क्विंटल तथा सलेहा में 4650 क्विं. गेंहू की खरीद हुई है। खरीदी केन्द्र पवई में 3806.50 क्विं, करही में 6279 क्विंटल, सिमरिया में 10147 क्विंटल, रैयासांटा में 1736.50 क्विंटल, शाहनगर में 3744 क्विंटल, बोरी में 10938.50 क्विंटल, रैपुरा में 15212.50 क्विंटल, बघवारकला में 3141 क्विंटल, बगरोड में 1213.50 क्विंटल अजयगढ में 854.50 क्विंटल, धरमपुर में 161 क्विंटल, विपणन समिति देवेन्द्रनगर में 33392 क्विंटल, विपणन समिति गुनौर में 32946.50 क्विंटल, अजयगढ में 1393 क्विंटल, बराछ में 6059 क्विंटल, ककरहटी 14461.50 क्विंटल खरीद हो चुकी है। कमताना में 13317 क्विंटल, द्वारी में 5991.50 क्विं, कृष्णगढ में 5523 क्विं, मोहन्द्रा में 3104.50 क्विंटल, पगरा में 7092.70 क्विंटल, फतेहपुर में 2642.50 क्विंटल, झरकुआ में 9646.89 क्विंटल, बनहरी में 5760 क्विंटल, पिष्टा में 119.50 क्विंटल, सहकारी समिति महेबा में 12187.50 क्विंटल गेंहू की खरीद की जा चुकी है। बिसानी में 919.50 क्विंटल, सुनवानीकला में 5270.50 क्विं, मुडवारी में 1635.50 क्विंटल, विपणन समिति पवई में 2748 क्विंटल, मलघन में 1661.50 क्विंटल की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का लगातार परिवहन तथा भण्डारण किया जा रहा है। अब तक 3 लाख 3 हजार 366 क्विंटल गेंहू का परिवहन करके भण्डारण कर दिया गया है।
गेंहू परिवहन में देरी पर 50 हजार जुर्माना
पन्ना 13 मई 14/जिलेभर में 41 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। इसके परिवहन के लिए मेसर्स आमोद कुमार पाठक तथा जी.सी. चान्दवानी को अनुबंधित किया गया है। गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा गेंहू उपार्जन की समीक्षा के दौरान कई खरीदी केन्द्रों में निर्धारित समय सीमा तीन दिवस से अधिक समय से गेंहू का उठाव न करके परिवहन में लापरवाही बरतने की जानकारी मिली। कलेक्टर ने तत्काल संबंधित परिवहन कर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम आर.एस. यादव ने परिवहन में देरी करने पर मेसर्स आमोद कुमार पाठक पर 31 हजार 520 रूपये तथा जी.सी. चान्दवानी पर 18 हजार 750 रूपये का जुर्माना लगाया है। निर्धारित मात्रा में उठाव न करने पर प्रतिदिन प्रति क्विंटल दो रूपये के मान से जुर्माना लगाया गया है। दोनों परिवहन कर्ताओं पर कुल 50 हजार 270 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इन्हें संबंधित खरीदी केन्द्रों से तत्काल गेंहू के उठाव तथा परिवहन के निर्देश दिए गए हैं।