मतगणना प्रणाली से अवगत हुए गणना अभिकर्ता
अभ्यर्थियों के द्वारा नियुक्त किए मतगणना अभिकर्ताओं के लिए गणना संबंधी प्रशिक्षण आज मंगलवार को एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृृह कक्ष में आयोजित किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने इस अवसर पर कहा कि मतगणना कार्य एसएसएल जैन काॅलेज में 16 मई की प्रातः आठ बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना को अतिमहत्वपूर्ण बताया। मास्टर टेªनर्सो के द्वारा जो जानकारी दी जा रही है उससे अभिकर्तागण भलीभांति अवगत हो और मतगणना संबंधी जो भी जिज्ञासाएं हो उनका समाधान अविलम्ब प्राप्त करें। उन्होंने आयोग द्वारा गणना अभिकर्ताओं के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों और सावधानियां बरतने के संबंध में विस्तृृत जानकारी दी। राज्य स्तरीय मास्टर टेªनर्स श्री मनमोहन मेहता और मास्टर टेªनर्स श्री एच0एन0नेमा ने प्रशिक्षण अवधि में ईव्हीएम की खोलने की प्रक्रिया, मतो की गणना, अभ्यर्थिवार टोटल के अलावा अन्य बिन्दुओं की प्रायोगिक जानकारियां दी। इस दौरान गणना अभिकर्ताओं को अवगत कराया गया कि मतगणना स्थल पर निर्धारित प्रवेश कार्ड लेकर ही प्रवेश करें। मतगणना प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व प्रवेश करना सुनिश्चित करंे। गणना परिसर, कक्ष में शांति बनाएं रखने, मतगणना स्थल पर धूम्रपान पूर्णतः वर्जित रहेगा, गणना अभिकर्ता स्वंय का पेन एवं कोरे कागज लेकर आएं। प्रशिक्षण के दौरान गणना अभिकर्ताओं को केरीबाक्स की सिलींग तथा उसमंे लगे एडेªसटेग को मिलान करने, स्ट्रिप सील ग्रीन पेपर सील एवं एडेªसटेग का अवलोकन कर नम्बर मिलान करने, सभी सीले अक्षुण है सुनिश्चित करने, मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा मशीन के रिजल्ट सेक्शन का उपरी कवर खोलकर रिजस्ट फस्र्ट बटन की सील तोड़कर बटन दबाया जायेगा इत्यादि से भी अवगत कराया गया।
बैठने का क्रम
मतगणना बैंच पर मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो केे आधार पर प्राथमिकता क्रमानुसार होगी जिसमें सबसे पहले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अभ्यर्थी फिर क्रमशः मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों के अभ्यर्थी, अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों के अभ्यर्थी जिन्हे निर्वाचन क्षेत्र में उनके आरक्षित प्रतीकों का उपयोग करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। रजिस्ट्रीकृृत गैर मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थी, स्वतंत्र अभ्यर्थी बैठेगें।
डाक मतपत्रों की गणना
मतगणना कार्य डाक मतपत्रों की गणना से प्रारंभ होगा। डाक मतपत्र हेतु लिफाफे 13 (ग) संबंधित रिटर्निंग आफीसर के समक्ष खोले जायेंगे। जिसमें सबसे पहले लिफाफा प्रारूप 13(ग) में अन्दर रखी घोषणा एवं मतपत्र लिफाफा प्रारूप 13(ख) को खोला जायेगा।
डाक मतपत्र निरस्त
प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र किन दशाओं में निरस्त माने जायेंगे से भी अवगत कराया गया जिसमें मुख्यतः घोषणा पत्र प्राप्त नही होना, घोषणा पत्र त्रुटिपूर्ण पाया जाना, एक से अधिक उम्मीदवारों को मत देना, मतपत्र विकृत होना, जारी मतपत्र सरल क्रमांक का मिलान ना होना के अलावा मतांकन गोपनीयता भंग करना एवं मतांकन के लिए एक से अधिक विधि अपनाने पर संबंधित डाक मतपत्र निरस्त माना जायेगा।यदि किसी डाक मतपत्र में घोषणा पत्र प्राप्त नही होता है तो लिफाफा प्रारूप 13(ख) को खोला नही जायेगा। जिस क्रम से डाक मतपत्रों के लिफाफे खोले जायेंगे और दस्तावेंजों का परीक्षण किया जायेगा। तदोपरांत उसी क्रमानुसार लिफाफे बंद किए जायेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृृष्टिकोण से प्रतिबंधित की गई वस्तुओं को अपने साथ ना लाएं। गणना अभिकर्ता जारी परिचय पत्र लगा कर रखें। प्रशिक्षण स्थल पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, प्रभारी एसडीएम विदिशा श्री मनोज कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार के अलावा गणना अभिकर्ता मौजूद थे।