तुर्की की कोयला खदानों में हुए धमाकों में 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 80 लोग घायल हैं। ये खदान तुर्की की राजधानी इस्तांबुल से करीब 250 दूर सोमा शहर में है। बता दें कि जिस वक्त धमाके हुए खदान के अंदर 750 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे।
अधिकारियों का कहना है कि धमाका, एक ख़राब पॉवर यूनिट की वजह से हुआ है जो खदान में लगभग दो किलोमीटर की गहराई पर स्थित है। बताया जा रहा है कि धुएं की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। हालांकि खदान के भीतर पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है ताकि मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत न हो।
मानीसा प्रांत के महापौर सेंजिग एर्गन ने बताया कि इजमीर के तटीय शहर एजिएन से 120 किलोमीटर उत्तर पूर्व में सोमा में एक खदान में धमाका हुआ। जिसमें करीब 750 कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि एर्गन के दुर्घटना में मारे गए और खदान में फंसे हुए कर्मचारियों के आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है।