देश में हो रहे वर्तमान चुनावों के महत्वत्ता और वर्तमान राजनैतिक एवं आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनज़र आम आदमी पर इसके प्रभाव को देखते हुए व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज विर्वचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र भेजकर आग्रह किया है की वोटों की गिनती वाले दिन 16 मई को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए जिससे न केवल व्यापारी बल्कि आम आदमी भी वोटों की गिनती का आँखों देखा हाल और पल पल की नवीनतम सूचना विभिन्न समाचार चैनलों के माध्यम से देख सकें और जान सकें ! उधर दूसरी तरफ कैट ने देश भर के व्यापारिक संगठनों को सलाह दी है की 16 मई को अपने अपने शहरों में एक स्थान पर बड़ी टी वी स्क्रीन लगाकर व्यापारियों को एक साथ दिखाए और बनने वाली सरकार का देश के आंतरिक व्यापार पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसकी चर्चा भी का जाए !
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने चुनाव आयोग को भेजे पत्र के सन्दर्भ में कहा की भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातंत्र है और विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार भी है और इसी लिए न केवल व्यापारी बल्कि देश का प्रत्येक नागरिक चुनाव परिणामों को लेकर बेहद उत्सुक हैं और चुनाव परिणामों का आँखों देखा हाल और पल पल की नवीनतम जानकारी विभिन चैनलों के माध्यम से 16 मई को देखना चाहते हैं और इसी दृष्टि से 16 मई को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना बेहतर होगा !
श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने यह भी कहा की ट्रेड एंड कॉमर्स भारतीय अर्थव्यवस्था का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और वर्तमान आर्थिक व्यवस्था की बेहद ख़राब हालत, बैंकों के बढ़ते हुए एनपीए, देश में बढ़ती बेरोजगारी, रुकी हुई सरकारी परियोजनाएं आदि सभी बेहद चिंता का विषय हैं और क्योंकि देश का व्यापारिक समुदाय 16 मई को देश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दिन मानता है क्योंकि नई सरकार से व्यापारियों को बेहद उम्मीदें हैं ! व्यापारियों का मानना है की नई सरकार देश के आंतरिक व्यापार को नजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी और व्यापारी देखेंगे की खुदरा व्यापार देशवासियों के हाथ मैं रहेगा या विदेशी कम्पनियों के हाथों में दे दिया जाएगा !