स्वास्थ्य मंत्री की गुलाम नबी आजाद से भेंट
शिमला, 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद से भेंट कर हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कौल सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए तीन और मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करने, दो कैंसर अस्पताल, दो मातृ एवं शिशु अस्पताल स्वीकृत करने तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत सहायता राशि को बढ़ाने के लिए उनका धन्यवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने सदैव हिमाचल प्रदेश की जायज मांगों के प्रति उदार रवैया अपनाया और विशेषकर श्री गुलाम नबी आजाद ने हिमाचल के हितों को सदैव अधिमान दिया क्योंकि वे प्रदेश की आवश्यकताओं से भलि-भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के प्रदेश में सत्तासीन होने के उपरांत केन्द्र सरकार ने एक वर्ष की अल्प अवधि में ही हिमाचल प्रदेश के लिए तीन और मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए। उन्होंने चंबा, हमीरपुर और सिरमौर में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए 190-190 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए श्री गुलाम नबी आजाद का आभार व्यक्त किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिमला तथा मंडी में केंसर अस्पताल स्थापित करने के लिए 45-45 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिमला स्थित कमला नेहरू अस्पताल तथा मंडी स्थित जोनल अस्पताल में 100-100 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल स्थापित करने के लिए 20-20 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए हैं। यह अस्पताल मातृ एवं शिशु देखभाल की दिशा में विशेष लाभदायक सिद्ध होंगे। कौल सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सहायता राशि को उत्तर-पूर्वी राज्यों की तर्ज पर दोगुना करने के लिए श्री गुलाम नबी आजाद का धन्यवाद किया।
स्वास्थ्य मंत्री की श्री आनंद शर्मा से भेंट
शिमला, 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री श्री आनंद शर्मा से भेंट की और हिमाचल प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज को पुनर्बहाल करने तथा अन्य लाभ प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक पैकेज को बढ़ाने से प्रदेश में न केवल औद्योगिकीकरण को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि विशेषकर ग्रामीण युवाओं के लिए लाभदायक रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। विशेष प्रोत्साहन पैकेज को 7 जनवरी 2013 से 31 मार्च 2017 तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक पैकेज से प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति को विशेष बढ़ावा मिलेगा। श्री कौल सिंह ने केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री को वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा औद्योगिक वृद्धि के लिए उठाए जा रहे पगों की जानकारी भी दी। उन्होंने प्रदेश की जायज मांगों को मानने के लिए श्री आनंद शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के संतुलित औद्योगिक विकास में सहायता मिलेगी और प्रदेश के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के समुचित अवसर सृजित होंगे।
मतगणना के तैयारियां पूरीं, चुनाव एजेंटों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हमीरपुर, , 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) । लोकसभा चुनाव की सात मई को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने मंगलवार को हमीर भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं चुनाव एजेंटों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि ब्वायज स्कूल हमीरपुर में मतगणना केंद्र बनाया गया है इसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर मतगणना की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे जबकि मतगणना का कार्य रिटर्निंग आफिसर की देखरेख में आठ बजे बैलेट पेपर की गणना के साथ आरंभ किया जाएगा इसके उपरांत वोटिंग मशीनों से मतगणना की जाएगी। उन्होंने प्रत्याशियों के चुनाव एजेंटों एवं काउंटिंग प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि काउंटिग स्थल पर मोबाइल इत्यादि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा इसके साथ ही बिना प्राधिकार पत्र के किसी को भी मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वीना भारती ने मतगणना प्रक्रिया के दौरान कानून तथा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे इस के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से प्लान तैयार कर लिया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने बताया कि गांधी चौक से सब्जी मार्किट तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतय: प्रतिबंध रहेगा इसके साथ ही ब्वायज स्कूल में अनुमति पत्र के साथ ही वाहनों की आवाजाही को अनुमति मिलेगी ताकि गा्रउंड में व्यवस्था सुचारू कायम हो सके और लोग शांति के साथ चुनाव के नतीजों की जानकारी हासिल कर सकें। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा चुनाव एजेंट उपस्थित रहे।
आंगनवाड़ी केन्द्रों के समय में बदलाव
ऊना, 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला दंडाधिकारी अभिषेक जैन ने आज यहां जारी आदेशों के तहत जिला के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के समय में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र अब प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से तथा आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
मतगणना की तैयारियों बारे समीक्षा बैठक आयोजित
ऊना, 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज बचत भवन में मतगणना की तैयारियों बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मतगणना में डियूटी देने वाले अधिकारियो व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन डियूटी के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें तथा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना हाल में मोबाइल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के लिए तैनात किये गये अधिकारी व कर्मचारी 16 मई को प्रात: 5.00 बजे तक मतगणना हाल में प्रवेश करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन की सील को प्रत्येक राजनीतिक दल के पोलिंग एजेन्टों को दिखा कर ही मतगणना का कार्य आरम्भ करें। इस अवसर पर एडीसी दर्शन कालिया, एसडीएम ऊना धनवीर ठाकुर, एसडीएम अम्ब अशोक चौहान, एसडीएम बंगाणा एम.एल. यादव सहित निर्वाचन तहसीलदार व नायव तहसीलदार उपस्थित थे।
ऊना अपराध समाचार
ऊना, 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला पुलिस ऊना द्वारा जिला में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के 03 चालान बिना ड्राईविग लाईसैंस, 10 चालान निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन चलाने पर, 01 चालान निर्धारित भार से अधिक भार ढोने पर, 02 चालान निजी वाहन को टैक्सी के रुप में प्रयोग करने पर, 07 चालान वाहन चलाते समय मोबाईल फोन प्रयोग करने पर, 05 चालान अनाधिकृत स्थान पर गाडी खडी करने पर, 08 चालान बिना हैल्मेट के दुपहिया वाहन चालने पर, 14 चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिप्पल राईडिंग करने पर, 12 चालान बिना परमिट वाहन चलाने पर, 01 चालान तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाने पर, 04 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के अन्तर्गत किये गये जो कुल 67 चालान किए गये तथा उनसे 16,600/- रूपये जुर्माने के रूप में प्राप्त किये गये। थाना हरोली के अन्र्तगत संदीप प्रकाश शर्मा निवासी घालूवाल तहसील व जिला ऊना ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह मोटर साईकिल नं0 एच0पी0-20बी-3926 जिसे महिन्द्र सिंह चला रहा था पर सवार होकर अपने दोस्त की शादी में कांगड़ बढेड़ा जा रहे थे। समय 9:30 बजे रात जब यह जेजौं मोड़ में दुकान से सामान लेने के लिए रूके तो इतने में ऊना की तरफ से एक मोटर साईकिल नं0 एच0पी0-72-4385 जिसे ओंकार सिंह सपुत्र श्री कर्म चन्द निवासी ईसपुर तहसील हरोली जिला ऊना चला रहा था बड़ी तेज रफतारी से आया और इनके मोटर साईकिल को टक्क्र मार दी जिससे इन्हें व ओंकार सिंह को भी चोटें आई हैं। इस सन्दर्भ में अभियोग अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। अन्वेषण जारी है।