बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ता दिख रहा है। दोपहर 12:51 बजे, सेंसेक्स 101 अंक गिरकर 23770 और निफ्टी 15 अंक गिरकर 7093 के स्तर पर हैं। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं।
कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयर 1 फीसदी टूटे हैं। ऑटो और आईटी शेयर करीब 0.5 फीसदी गिरे हैं। तकनीकी और हेल्थकेयर शेयरों पर भी दबाव है। हालांकि, रियल्टी शेयर 3 फीसदी उछले हैं। मेटल शेयर 2 फीसदी चढ़े हैं। बैंक, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 0.4-0.2 फीसदी की बढ़त है। पावर शेयर सुस्त हैं।
निफ्टी शेयरों में एमएंडएम 3 फीसदी लुढ़का है। डॉ रेड्डीज, बीएचईएल, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, एसीसी, आईडीएफसी 3-0.75 फीसदी गिरे हैं। दिग्गजों में बैंक ऑफ बड़ौदा 8 फीसदी उछला है। टाटा स्टील, पीएनबी, जिंदल स्टील, डीएलएफ, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, एनएमडीसी, एशियन पेंट्स करीब 4.5-1.5 फीसदी चढ़े हैं।
वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में टाटा कॉफी का मुनाफा 35.3 फीसदी घटकर 16.3 करोड़ रुपये रहा। टाटा कॉफी 4 फीसदी लुढ़का है। वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में नेस्ले इंडिया का मुनाफा 7 फीसदी घटकर 259.1 करोड़ रुपये रहा। नेस्ले इंडिया करीब 2.5 फीसदी गिरा है। यूरोपीय बाजारों में सुस्ती दिख रही है। एफटीएसई और सीएसी लाल निशान में हैं। डीएएक्स में मामूली बढ़त है। मंगलवार को ईसीबी के राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीद से बाजार में मजबूती आई थी।