Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हमारी NDA को समर्थन देने की कोई योजना नहीं: नवीन पटनायक

$
0
0
बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि उन्होंने आगामी केंद्र सरकार को समर्थन पर कोई फैसला नहीं लिया है. उन्होंने पार्टी नेता प्रवात त्रिपाठी के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने एनडीए सरकार को सशर्त समर्थन के संकेत दिए थे.  नवीन पटनायक ने कहा, 'मैंने आपसे बता दिया है कि  हमने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. एनडीए को समर्थन के मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई है.'इससे पहले बीजेडी के चीफ व्हिप प्रवात त्रिपाठी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था, 'देश के जनमत और राज्य के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र में एनडीए की सरकार को सशर्त समर्थन देने में कोई समस्या नहीं है.'ओडिशा के इस प्रमुख दल के पास फिलहाल 14 सांसद हैं और इस बार उसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

बीजेडी सांसद जय पांडा ने कहा कि नवीन पटनायक बीजेपी और कांग्रेस से बराबर दूरी बनाए रखने पर अडिग हैं, हालांकि पार्टी में अगली सरकार को समर्थन की मांग उठाई जा रही है. पुरी से मौजूदा बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि एनडीए को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा और एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित होते रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेडी को प्रदेश में 16-17 और बीजेपी को एक सीट मिलेगी. उन्होंने कहा, 'नवीन बाबू (पटनायक) ने कहा है कि हम बीजेपी और कांग्रेस दोनों से दूर रहेंगे. समर्थन के बारे में नहीं जानता पर हमें केंद्र सरकार के सहयोग की जरूरत तो पड़ेगी.'

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>