वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी ने आखिरकार उज्ज्वला शर्मा से विवाह कर लिया। बुधवार रात एनडी के मॉल एवेन्यू स्थित आवास पर अचानक एक निजी समारोह में विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच तिवारी ने उज्ज्वला संग सात फेरे लिए।
एनडी तिवारी के पीआरओ राजेश ने बताया कि यह पहले से निश्चित था कि तिवारी जी शादी करेंगे। बुधवार की शाम उन्होंने अचानक अपने समर्थकों को बुलाकर कहा कि शादी का इंतजाम करो। इसके बाद आयोजन की तैयारियां हुईं और दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले उज्ज्वला शर्मा ने अपना हक पाने के लिए एनडी तिवारी के घर के बाहर धरना दिया था और काफी ड्रामे के बाद घर में दाखिल होने में कामयाब हुई थीं। इसके बाद से उज्ज्वला और रोहित शेखर एनडी तिवारी के साथ ही रह रहे हैं।
उज्ज्वला ने कहा कि इतने संघर्ष के बाद खुशी का मौका आया है। इस मौके पर तिवारी जी के परिवार के लोग भी मौजूद थे। विवाह पूरी तरह से पर्वतीय परंपराओं और रीति रिवाजों के आधार पर संपन्न हुआ है। अब शादी को रजिस्टर कराया जाएगा और इसके बाद सबको आमंत्रित कर एक भव्य समारोह किया जाएगा।