Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

भारत के साथ पाकिस्तान 2015 से 2023 के बीच 6 सीरीज खेलेगा

$
0
0
पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि वह भारत के साथ क्रिकेट मैच खेलेगा और अगले साल से दोनों देशों के बीच पूरी सीरीज खेली जाएगी. 2008 के मुबंई हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था. अगले आठ सालों में पाकिस्तान चार सीरीज की मेजबानी भी करेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसने बीसीसीआई से इस आशय का समझौता किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ सुभान अहमद ने एक समाचार एजेंसी को यह बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 2015 से 2023 के बीच भारत के साथ 6 सीरीज खेलेगा, जिसमें से चार पाकिस्तान में होंगी.

पिछले महीने यह रिपोर्ट आई थी कि दोनों देशों के बीच पूरी सीरीज अगले साल खेली जाएगी. पाकिस्तान ने आईसीसी में भारत का समर्थन करने के एवज में यह शर्त रखी थी. आईसीसी के ढांचे में बदलाव से भारत के अधिकार बढ़ जाएंगे. अहमद ने बताया कि छह सीरीज में 14 टेस्ट मैच, 30 वन डे और 12 टी 20 मैच होंगे.

पाकिस्तान चाहता है कि इनके बारे में कानूनी दस्तावेज बनें ताकि बाद में भारत इनसे मुंह न मोड़ ले. पाकिस्तान चाहता है कि पहली सीरीज उसकी धरती पर हो, लेकिन अगर वहां सुरक्षा इंतजाम अच्छे नहीं रहे तो मैच संयुक्त अरब अमीरात में होंगे. 2009 मार्च में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बस पर हमले के बाद से पाकिस्तान में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है. अगर भारतीय क्रिकेट टीम वहां जाती है तो पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी बात होगी. सुरक्षा चिंताओं के कारण वहां कोई देश खेलने नहीं जाना चाहता है. पाक ने भारत में 2007 में एक पूरी सीरीज खेली थी जबकि उसके पहले 2006 में भारतीय क्रिकेट टीम वहां गई थी.

भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच को दुनिया में सबसे स्पर्धात्मक खेल माना जाता है. इस मैच को एक अरब से भी ज्यादा लोग टीवी पर देखते हैं.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>